यूक्रेन में रूस के ताबड़तोड़ हमलों ने अब अमेरिका तक की राजनीति में हलचल मचा दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर कड़ा बयान देकर साफ कर दिया है कि उनकी सहनशीलता की सीमा अब खत्म हो चुकी है.
रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने पुतिन पर सीधा हमला बोलते हुए लिखा, "मेरा हमेशा से पुतिन के साथ अच्छा रिश्ता रहा है, लेकिन अब कुछ बदल गया है. वो अब पागल हो चुके हैं." ट्रंप का यह तीखा बयान ऐसे समय आया है जब लगातार तीसरी रात रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइलों की बौछार कर दी. कीव सहित कई बड़े शहर थर्रा उठे.
"पुतिन बेवजह लोगों को मार रहे हैं"
ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि व्लादिमीर पुतिन अब बिना किसी कारण के निर्दोष लोगों की जान ले रहे हैं. उन्होंने कहा, “यूक्रेन के शहरों पर लगातार मिसाइलें और ड्रोन हमले किए जा रहे हैं जिनका कोई सैन्य औचित्य नहीं दिखता.” यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक, हालिया हमले फरवरी 2022 में शुरू हुए युद्ध के बाद सबसे बड़े और विनाशकारी रहे. अब तक की जानकारी के अनुसार, इन हमलों में कम से कम 12 लोगों की जान गई है और दर्जनों घायल हैं.
"यूक्रेन पर कब्जे की कोशिश रूस को ले डूबेगी"
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे चेतावनी दी कि अगर पुतिन यूक्रेन को पूरी तरह से अपने कब्जे में लेने की कोशिश करते हैं, तो यह रूस के लिए विनाशकारी साबित होगा. उन्होंने कहा, “अगर पुतिन यही रास्ता अपनाते रहे, तो ये कदम रूस के पतन का कारण बन जाएगा.”
अमेरिका और पश्चिमी देशों की बढ़ती चिंता
रूस के हालिया हमलों ने अमेरिका सहित पश्चिमी देशों की चिंताओं को और गहरा कर दिया है. ट्रंप का बयान इस बात का संकेत है कि अब रूस के खिलाफ रुख और सख्त हो सकता है. ट्रंप जैसे नेता का यह कहना कि "पुतिन अब पागल हो चुके हैं", वैश्विक स्तर पर एक बड़ी टिप्पणी मानी जा रही है. यह संकेत भी है कि अब रूस के खिलाफ वैश्विक धैर्य जवाब दे रहा है और आगे आने वाले समय में उसके खिलाफ कार्रवाई या दबाव बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ेंः ना बारिश, ना तूफान, फिर भी पाकिस्तान में तबाही, 20 की मौत; 150 घायल