नई दिल्ली: भारतीय विमानन क्षेत्र में इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों की स्थिति अभी भी सामान्य नहीं हुई है. पिछले कई दिनों से लगातार उड़ानों में व्यवधान के कारण हजारों यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार (8 दिसंबर) को भी इंडिगो की 200 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं, जिससे देशभर के एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा प्रभावित हुई.
इस बीच, दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है और उन्हें फ्लाइट की स्थिति की जांच करते रहने की सलाह दी है.
दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी
दिल्ली एयरपोर्ट ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट शेयर कर कहा कि एयरपोर्ट का संचालन सामान्य रूप से जारी है. हालांकि, कुछ फ्लाइट्स कैंसिल या रीशेड्यूल हो सकती हैं. एयरपोर्ट ने बताया कि उनकी ग्राउंड टीम लगातार काम कर रही है ताकि यात्रियों को कम से कम परेशानी हो.
Passenger Advisory issued at 08:53 Hours#DelhiAirport #PassengerAdvisory #DELAdvisory pic.twitter.com/VdfjGrLyOo
— Delhi Airport (@DelhiAirport) December 8, 2025
एडवाइजरी में यात्रियों से आग्रह किया गया कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति के बारे में नियमित रूप से एयरलाइंस से अपडेट लेते रहें. यह कदम इस बात की पुष्टि करता है कि एयरपोर्ट प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है.
इंडिगो की उड़ानें रद्द और प्रभावित मार्ग
सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट से 234 इंडिगो उड़ानें रद्द हुईं, जबकि मुंबई एयरपोर्ट से 9 उड़ानें कैंसिल की गईं. प्रभावित मार्गों में प्रमुख रूप से शामिल हैं:
दिल्ली से:
मुंबई से:
इन रद्द उड़ानों के कारण लाखों यात्रियों को अपने यात्रा कार्यक्रम बदलने और नए टिकट बुक करने की मजबूरी का सामना करना पड़ा.
डीजीसीए ने 'कारण बताओ नोटिस' जारी किया
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एल्बर्स और जवाबदेही प्रबंधक इस्द्रो पोर्क्वेरास को उड़ानों में व्यवधान के लिए ‘कारण बताओ नोटिस’ (Show Cause Notice) जारी किया है.
सूत्रों के अनुसार, नियामक ने दोनों अधिकारियों को अपने जवाब 24 घंटे का अतिरिक्त समय दिया है, ताकि वे DGCA को विस्तार से रिपोर्ट सौंप सकें. नोटिस का उद्देश्य एयरलाइन द्वारा उड़ानों में व्यवधान के कारणों का पता लगाना और भविष्य में ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए ठोस कदम सुनिश्चित करना है.
DGCA के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि पिछले छह दिनों से इंडिगो की उड़ान सेवाओं में बड़े पैमाने पर व्यवधान जारी है. यह न केवल यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बना है, बल्कि एयरलाइंस की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े कर रहा है.
यात्रियों के लिए सुझाव और एहतियात
दिल्ली एयरपोर्ट और DGCA ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे:
इंडिगो के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण है, लेकिन एयरलाइन और नियामक मिलकर समस्या को हल करने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- अब 40 की जगह 24 दिन में रूस पहुंचेगा भारतीय सामान, मोदी-पुतिन के बीच समझौता, 100 अरब डॉलर ट्रेड का टारगेट