टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर डाइग्नोज़ हुआ था, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई. फिलहाल राहत की बात यह है कि उनकी तबीयत अब पहले से काफी बेहतर है और उन्हें आईसीयू से नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि, वो अभी भी अस्पताल में ही हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.
लंबे समय बाद दीपिका ने चैन की नींद ली
दीपिका के पति और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम लगातार व्लॉग्स के ज़रिए फैन्स को उनकी हेल्थ अपडेट देते आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि लंबे समय बाद दीपिका ने चैन की नींद ली है. सर्जरी के बाद से वह काफी भावुक हो गई हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे रिकवरी की ओर बढ़ रही हैं.
दीपिका खुद भी व्लॉग में नज़र आईं और अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, "आप सभी की दुआओं का असर है कि मैं ठीक हो रही हूं. अभी धीरे-धीरे बात कर रही हूं, लेकिन अस्पताल में जितना भी स्टाफ है, सब बहुत सपोर्टिव हैं."
मां-बेटे के इस मिलन के दृश्य ने सभी का दिल छू लिया
इस दौरान सबसे भावुक पल तब देखने को मिला जब उनका बेटा रुहान उनसे मिलने अस्पताल पहुंचा. मां-बेटे के इस मिलन के दृश्य ने सभी का दिल छू लिया. जैसे ही दीपिका ने बेटे को देखा, उनकी आंखें भर आईं और उन्होंने उसे सीने से लगा लिया. रुहान भी मम्मी को देखकर बेहद खुश नजर आया. वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका अपने बेटे के पीछे-पीछे चल रही हैं और उसे लगातार प्यार कर रही हैं.
शोएब की मां (दीपिका की सास) भी इस मुश्किल समय में उनके साथ हैं और उन्हें आशीर्वाद देती नज़र आईं. यह भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और अब तक इसे 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. फैन्स कमेंट कर रहे हैं कि दीपिका और शोएब को यूं साथ देखकर दिल को सुकून मिला. कई लोगों ने लिखा कि शोएब भी इन दिनों बहुत थके और परेशान दिखे हैं, लेकिन अब सब ठीक होता देखकर राहत मिली.
ये भी पढ़ेंः मोबाइल फोन के कैमरे से आपके घर में झांक रहा चीन, अमेरिका में भी मचा हड़कंप; नेताओं के पीछे लगा दुश्मन?