पाकिस्तानी महिला से शादी के बाद CRPF जवान की गई नौकरी, छिपाए रखा था ये राज

    राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं इसी सिद्धांत पर चलते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने शनिवार को एक जवान को सेवा से बर्खास्त कर दिया. जवान मुनीर अहमद पर आरोप है कि उसने एक पाकिस्तानी महिला से शादी की, उसकी भारत में मौजूदगी को छिपाया और वीजा समाप्त होने के बावजूद उसे अपने पास शरण दी.

    CRPF Soldier Suspended for hiding marriage from pakistani women
    Image Source: Social Media

    राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं इसी सिद्धांत पर चलते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने शनिवार को एक जवान को सेवा से बर्खास्त कर दिया. जवान मुनीर अहमद पर आरोप है कि उसने एक पाकिस्तानी महिला से शादी की, उसकी भारत में मौजूदगी को छिपाया और वीजा समाप्त होने के बावजूद उसे अपने पास शरण दी. CRPF ने इसे सेवा आचरण का गंभीर उल्लंघन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जोखिम भरा बताया है.

    गुप्त विवाह और वीजा उल्लंघन का मामला

    CRPF की 41वीं बटालियन में तैनात मुनीर अहमद ने कथित तौर पर पिछले साल 24 मई को वीडियो कॉल के ज़रिए पाकिस्तान की मेनल खान से शादी की थी. इस शादी की जानकारी उसने अपने विभाग को नहीं दी. मेनल इस साल मार्च में शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आई थी, जिसकी वैधता 22 मार्च को समाप्त हो गई. 22 अप्रैल को जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया, तभी इस विवाह और महिला की भारत में अवैध मौजूदगी का खुलासा हुआ. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी.

    CRPF ने दिखाई सख्ती, बिना जांच के की बर्खास्तगी

    CRPF के प्रवक्ता और पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) एम दिनकरन ने बयान में कहा, “मुनीर अहमद को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामले में लापरवाही और जानकारी छुपाने के चलते तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त किया गया है.” सूत्रों के अनुसार, जवान के आचरण को इतना गंभीर माना गया कि उसे बिना विभागीय जांच के ही सेवा से निष्कासित कर दिया गया. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में बल ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम कर रहा है.

    सेवा शर्तों के उल्लंघन पर कड़ा संदेश

    CRPF ने अपने आधिकारिक रुख में यह भी साफ किया कि बल में कार्यरत हर व्यक्ति से सेवा शर्तों और सुरक्षा प्रोटोकॉल का ईमानदारी से पालन अपेक्षित है. ऐसे मामलों में किसी तरह की ढील या कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, खासकर जब मामला विदेशी नागरिकों और सीमा पार रिश्तों से जुड़ा हो.

    फिलहाल कोर्ट में मामला लंबित, पत्नी भारत में मौजूद

    बताया जा रहा है कि मेनल खान अभी भी भारत में मौजूद है और यह मामला अदालत में लंबित है. ऐसे में यह देखना अहम होगा कि कोर्ट इस संवेदनशील मामले पर क्या फैसला सुनाता है. वहीं, सुरक्षा एजेंसियां महिला की पृष्ठभूमि और भारत में उसकी गतिविधियों की गहन जांच कर रही हैं.
     

    यह भी पढ़ें: कुछ बड़ा करने वाला है भारत! हथियार कारखानों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, पाकिस्तान में हड़कंप