पाकिस्तानी खिलाड़ी की इंडियन प्लेयर ने पकड़ी गिरेबान, दोनों टीम के बीच बवाल; जानें VIDEO की सच्चाई

IND vs Pak AI Video: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला चाहे युद्ध के मैदान का हो या क्रिकेट के मैदान का, दोनों देशों के समर्थकों की भावनाएं हमेशा चरम पर रहती हैं. क्रिकेट के दौरान तो यह जुनून कई गुना बढ़ जाता है.

Cricekt Indian player caught hold of Pakistani player ruckus between the two teams truth of the video
Image Source: Social Media

IND vs Pak AI Video: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला चाहे युद्ध के मैदान का हो या क्रिकेट के मैदान का, दोनों देशों के समर्थकों की भावनाएं हमेशा चरम पर रहती हैं. क्रिकेट के दौरान तो यह जुनून कई गुना बढ़ जाता है. इसी भावनात्मक माहौल के बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसने लोगों को हैरान कर दिया. वीडियो को लेकर दावा किया गया कि यह भारत बनाम पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट मैच का है, जहां भारतीय गेंदबाज और पाकिस्तानी बल्लेबाज के बीच ऐसी झड़प हुई कि मैदान किसी गली-मोहल्ले की लड़ाई में बदल गया.

सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबला चल रहा है. वीडियो के अनुसार, जैसे ही भारतीय गेंदबाज गेंद फेंकता है, पाकिस्तानी बल्लेबाज रन लेने के लिए दौड़ता है. इसी दौरान दोनों खिलाड़ी आपस में टकरा जाते हैं. टक्कर के बाद मामला बढ़ता हुआ नजर आता है और अचानक दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से उलझ जाते हैं.

गिरेबान पकड़ने तक पहुंचा विवाद

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई शुरू हो जाती है. दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की गिरेबान पकड़ लेते हैं और धक्का-मुक्की करने लगते हैं. मैदान पर मौजूद अन्य खिलाड़ी और अंपायर तुरंत बीच-बचाव करने आते हैं और स्थिति को संभालने की कोशिश करते हैं. इस पूरे दृश्य को देखकर ऐसा लगता है जैसे क्रिकेट का मैदान अचानक किसी झगड़े की जगह बन गया हो.

सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने इसे असली घटना मानते हुए खिलाड़ियों के व्यवहार पर सवाल उठाए, तो कुछ यूजर्स ने इसे भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता का परिणाम बताया. वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लाखों बार देखा और शेयर किया गया, जिससे इसकी सच्चाई को लेकर भ्रम और बढ़ गया.

सच्चाई क्या है? एआई से बना हुआ वीडियो

जांच करने पर यह सामने आया कि वायरल वीडियो पूरी तरह से एआई जनरेटेड है. यह किसी असली भारत-पाकिस्तान अंडर-19 मैच का हिस्सा नहीं है. वीडियो को केवल लोगों का ध्यान आकर्षित करने और वायरल होने के उद्देश्य से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की मदद से तैयार किया गया है. हालांकि वीडियो काफी वास्तविक प्रतीत होता है, लेकिन इसका किसी वास्तविक क्रिकेट मैच से कोई संबंध नहीं है.

एआई वीडियो से बढ़ती गलतफहमी

यह मामला एक बार फिर इस बात को उजागर करता है कि एआई तकनीक के जरिए बनाए गए वीडियो किस तरह लोगों को भ्रमित कर सकते हैं. बिना पुष्टि के ऐसे वीडियो पर भरोसा करना गलत धारणाएं पैदा कर सकता है, खासकर जब मामला भारत-पाकिस्तान जैसे संवेदनशील विषय से जुड़ा हो.

सतर्क रहने की जरूरत

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले किसी भी वीडियो को सच मानने से पहले उसकी जांच जरूरी है. तकनीक के इस दौर में हर दिखने वाली चीज़ वास्तविक हो, यह जरूरी नहीं. यह वायरल वीडियो भी उसी का उदाहरण है, जिसने कुछ समय के लिए लोगों को चौंका दिया, लेकिन सच्चाई सामने आने के बाद यह साफ हो गया कि यह सिर्फ एआई की रचना थी, न कि क्रिकेट मैदान की कोई असली घटना.

ये भी पढ़ें- Bihar: कोई भी दोषी नहीं बचेगा... NEET छात्रा की मौत मामले में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सख्त, जानें क्या कहा