Bihar: कोई भी दोषी नहीं बचेगा... NEET छात्रा की मौत मामले में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सख्त, जानें क्या कहा

Patna NEET Chhatra Case: पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस घटना के बाद बिहार सरकार ने जांच को तेज कर दिया है और रविवार को विशेष जांच टीम (SIT) अस्पतालों में एक्शन में नजर आई.

Bihar Deputy CM Samrat Chaudhary is strict in the case of death of Patna NEET student
Image Source: ANI/ File

Patna NEET Chhatra Case: पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस घटना के बाद बिहार सरकार ने जांच को तेज कर दिया है और रविवार को विशेष जांच टीम (SIT) अस्पतालों में एक्शन में नजर आई. टीम ने प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल का दौरा किया और वहां के डॉक्टरों से लंबी और विस्तृत पूछताछ की. इस दौरान छात्रा के इलाज से जुड़े हर पहलू की छानबीन की जा रही है.

डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने भी इस मामले पर बड़ा बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि जांच उच्च स्तरीय तरीके से की जा रही है और कोई भी दोषी या अपराधी नहीं बचेगा. पुलिस मुख्यालय से DGP खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ताकि जांच पूरी पारदर्शिता और गंभीरता के साथ हो.

जांच में SIT की भूमिका

इस केस की जांच के लिए बनाई गई SIT में ASP सदर अभिनव, SDPO सचिवालय-1, डॉक्टर अन्नू समेत कई अधिकारी शामिल हैं. टीम अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ से अलग-अलग बिंदुओं पर सवाल पूछ रही है. इस दौरान यह जानने की कोशिश की जा रही है कि छात्रा के इलाज के दौरान किन परिस्थितियों में क्या किया गया और उसकी मौत कैसे हुई.

SIT ने सहज सर्जरी नर्सिंग होम का भी दौरा किया. इस अस्पताल के डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह से भी पूछताछ की गई, जो पहले IMA के अध्यक्ष रह चुके हैं. बताया गया है कि छात्रा का पहला इलाज इसी अस्पताल में हुआ था. हालात बिगड़ने के बाद उसे प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल रेफर किया गया.

जांच का फोकस

SIT की जांच मुख्य रूप से तीन पहलुओं पर केंद्रित है. पहला, छात्रा के इलाज के दौरान डॉक्टरों और अस्पताल कर्मचारियों की जिम्मेदारी. दूसरा, अस्पतालों द्वारा इलाज के हर चरण में की गई प्रक्रिया और तीसरा, यह कि छात्रा की मौत किन परिस्थितियों में हुई. टीम प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल और सहज सर्जरी नर्सिंग होम दोनों जगह की पूरी मेडिकल हिस्ट्री खंगाल रही है.

पुलिस और SIT अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जांच पूरी निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो. उच्च स्तरीय टीम लगातार अपडेट दे रही है और सभी तथ्यों का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- आस्था या कोई बीमारी? पांच दिन तक भगवान की मूर्ति का चक्कर लगाता रहा कुत्ता, जानें क्या है इसकी सच्चाई