MP के इस जिले में नलों से निकलने लगा इंद्रधनुष! लाल, पीला, नीला पानी देख खुद चौंक गए कलेक्टर साहब

    Burhanpur News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के लालबाग क्षेत्र में 'जल आवर्धन योजना' अब लोगों के लिए वरदान नहीं, बल्कि संकट बनती जा रही है. जिस योजना का उद्देश्य शहरवासियों को साफ और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना था, उसी योजना के तहत अब नलों से ऐसा रंग-बिरंगा पानी निकल रहा है जिसे देखकर लोग चौंक ही नहीं रहे, बल्कि डर भी गए हैं.

    Contaminated Water in Taps Water Augmentation Scheme in Burhanpur
    Meta AI

    Burhanpur News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के लालबाग क्षेत्र में 'जल आवर्धन योजना' अब लोगों के लिए वरदान नहीं, बल्कि संकट बनती जा रही है. जिस योजना का उद्देश्य शहरवासियों को साफ और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना था, उसी योजना के तहत अब नलों से ऐसा रंग-बिरंगा पानी निकल रहा है जिसे देखकर लोग चौंक ही नहीं रहे, बल्कि डर भी गए हैं.

    नलों से निकल रहा अलग-अलग रंगों का पानी

    लाल, नीला, पीला, हरा और कभी-कभी काला ऐसे अजीबो-गरीब रंगों में पानी लोगों के नल से बह रहा है. मटमैला और बदबूदार पानी देखकर इलाके के लोग हैरान और परेशान हैं. महिलाओं और पुरुषों ने नाराजगी जताते हुए नगर निगम की अध्यक्ष अनीता अमर यादव के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय का रुख किया और इस गंभीर समस्या पर शिकायत दर्ज कराई. कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा.

    जल आवर्धन योजना के कार्यान्वयन में लापरवाही

    दरअसल, बुरहानपुर में जल आवर्धन योजना की शुरुआत बड़े वादों और इरादों के साथ हुई थी. इसका मकसद शहर के हर घर तक स्वच्छ और शुद्ध जल पहुंचाना था. लेकिन योजना के कार्यान्वयन में लापरवाही साफ नजर आ रही है. अभी तक योजना का काम पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. ठेकेदार कंपनी ने पाइपलाइन बिछाने के नाम पर सड़कों को खोदकर छोड़ दिया, जिससे आमजन को चलने-फिरने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

    पानी की क्वालिटी बेहद खराब

    अब जब पानी की टेस्टिंग शुरू हुई है, तो सप्लाई हो रहे पानी की गुणवत्ता बेहद चिंताजनक है. पिछले साल भी इसी तरह की पानी की समस्या के कारण कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी. लेकिन प्रशासन की तरफ से तब भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था.

    नगर निगम करेगा साफ पानी की सप्लाई

    नगर निगम की अध्यक्ष अनीता अमर यादव ने साफ तौर पर कहा कि "यह योजना जिस उद्देश्य से शुरू की गई थी, आज उसी के चलते शहरवासियों की सेहत खतरे में पड़ रही है." उन्होंने यह भी बताया कि नलों से निकलने वाले पानी का रंग और बदबू बहुत डरावनी स्थिति पैदा कर रही है. कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को समझते हुए भरोसा दिलाया है कि जब तक जल आवर्धन योजना के तहत पानी पूरी तरह से साफ और सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. यानी फिलहाल नगर निगम दूसरी व्यवस्था से स्वच्छ जल की सप्लाई करेगा.

    ये भी पढ़ें: वीडियो कॉल पर जज-अफसर बनकर ठगने वालों की अब खैर नहीं, MP साइबर पुलिस ने खोजा स्मार्ट तोड़