CPEC Project: चीन, पाक ने CPEC विस्तार पर सहमति जताई

    China Pakistan agreed on CPEC expansion

    बीजिंग: चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) योजना अब एक और अहम मोड़ पर है. बीजिंग में बुधवार को आयोजित त्रिपक्षीय बैठक में पाकिस्तान, चीन और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों ने चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) को अफगानिस्तान तक विस्तार देने पर सहमति जताई है. यह कदम क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, निवेश और भू-राजनीतिक संतुलन के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.

    चीन के शिंजियांग से लेकर पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट तक CPEC पहले ही बन रहा है. अब यह कॉरिडोर अफगानिस्तान तक जाएगा, जिससे चीन की सड़क कनेक्टिविटी सीधे मध्य एशिया और मिडिल ईस्ट तक बन सकेगी. हालांकि, विस्तार किन-किन रास्तों से होगा, इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.