चीन का 'भूतिया' लड़ाकू विमान अचानक आसमान में आया नजर, दुनियाभर में क्यों मचा हड़कंप?

    बीजिंगः यह वीडियो चीन के सिचुआन प्रांत में चेंगदू शहर के पास शूट किया गया है. बताया जा रहा है कि यह विमान एक एयरफ्रेम फैक्ट्री के रनवे पर उतरने की तैयारी कर रहा था.

    China fighter plane suddenly appeared in the sky why was stir around the world
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    बीजिंगः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जबरदस्त चर्चा में है, जिसमें एक अलग तरह का फाइटर जेट आसमान में उड़ता दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह चीन का नया छठी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है, जिसे J-36 नाम दिया गया है. इस वीडियो के सामने आते ही दुनियाभर के रक्षा विशेषज्ञों और सेनाओं में हलचल मच गई है.

    क्या है इस जेट की खासियत?

    इस रहस्यमयी फाइटर जेट की कुछ अनोखी बातें इसे बाकी विमानों से बिल्कुल अलग बनाती हैं:

    • टेल नहीं है: आम फाइटर जेट्स में पीछे की तरफ टेल (पूंछ) होती है, लेकिन J-36 में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा.
    • तीन इंजन वाला डिजाइन: यह बहुत ही असामान्य है क्योंकि अधिकतर फाइटर जेट्स दो इंजन वाले होते हैं. तीन इंजन इसे ज्यादा ताकत और सुरक्षा दे सकते हैं.
    • डिजाइन अलग और मॉडर्न: जेट में इस्तेमाल किया गया डाइवर्टरलेस सुपरसोनिक इनलेट (DSI) इसे ज्यादा तेज और स्टील्थ बनाता है.
    • दो पायलटों के लिए जगह: इसके चौड़े कॉकपिट से ऐसा लगता है कि इसमें एक या दो पायलट बैठ सकते हैं.
    • लैंडिंग गियर मजबूत: वीडियो में दिख रहा है कि इसके हर यूनिट में दो-दो पहिए लगे हैं, जिससे यह भारी भरकम और ताकतवर लगता है.

    वीडियो कहां का है?

    ‘द एविएशनिस्ट’ वेबसाइट के अनुसार, यह वीडियो चीन के सिचुआन प्रांत में चेंगदू शहर के पास शूट किया गया है. बताया जा रहा है कि यह विमान एक एयरफ्रेम फैक्ट्री के रनवे पर उतरने की तैयारी कर रहा था. वीडियो एक कार के अंदर से रिकॉर्ड किया गया है, जिसमें जेट को नीचे आते हुए देखा जा सकता है.

    विशेषज्ञ क्या कह रहे हैं?

    मिलिट्री एविएशन एक्सपर्ट डेविड सेंचिओटी का कहना है कि तीन इंजन वाला फाइटर जेट बहुत ही कम देखने को मिलता है. इससे विमान को ज्यादा थ्रस्ट (पावर) और सुरक्षा (रिडंडेंसी) मिल सकती है. अगर यह सच है, तो चीन ने तकनीक के मामले में बड़ी छलांग मारी है.

    अमेरिका बनाम चीन: फ्यूचर जेट्स की रेस

    चीन और अमेरिका दोनों ही अगली पीढ़ी के फाइटर जेट बनाने की होड़ में लगे हुए हैं. दोनों देश चाहते हैं कि उनकी सेनाएं भविष्य की लड़ाइयों के लिए तैयार रहें.

    ट्रंप का दावा – F-47

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा कि अमेरिका ने बोइंग कंपनी को छठी पीढ़ी का फाइटर जेट बनाने का काम दिया है. उन्होंने इसे F-47 नाम दिया है और दावा किया कि यह "इतना ताकतवर होगा कि दुश्मन इसे देख भी नहीं पाएंगे." ट्रंप का कहना है कि इसका एक सीक्रेट वर्जन सालों से उड़ रहा है.

    अमेरिका की योजना – NGAD

    हालांकि, आधिकारिक रूप से अमेरिका इस प्रोजेक्ट को NGAD (Next Generation Air Dominance) के नाम से चला रहा है. अभी अमेरिका के F-22 और F-35 को दुनिया के सबसे एडवांस फाइटर जेट्स में गिना जाता है. F-35 की कीमत करीब 80 से 115 मिलियन डॉलर तक होती है और इसे लॉकहीड मार्टिन कंपनी बनाती है.

    चीन का जवाब – J-XX या J-50

    चीन भी अगली पीढ़ी के विमान पर काम कर रहा है, जिसे J-XX या J-50 कहा जा रहा है. हालांकि अभी तक चीन की सरकार ने J-36 या किसी भी ऐसे विमान की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन वीडियो को देखकर लग रहा है कि चीन इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

    वीडियो असली है या सिर्फ अफवाह?

    अब सबसे बड़ा सवाल ये है – क्या यह वीडियो असली है? क्या J-36 वाकई में चीन का नया फाइटर जेट है? इस पर फिलहाल कोई पक्की जानकारी नहीं है. चीन की सरकार ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है, लेकिन अगर यह सच है, तो यह माना जा सकता है कि आने वाले वर्षों में हवाई लड़ाइयों का पूरा चेहरा बदलने वाला है.

    ये भी पढ़ेंः MP: अप्लाई किया तो बुरे फंसोगे! सरकारी नौकरी के लिए 2972 पदों पर वैकेंसी, सच्चाई जानकर उड़े होश