अचानक लगी भीषण आग, 200 से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक; देखें VIDEO

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार को अचानक ट्रांसफार्मर स्टोर एरिया में भीषण आग लग गई. यह आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते करीब 200 से ज्यादा ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गए.

अचानक लगी भीषण आग, 200 से ज्यादा ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक; देखें VIDEO
Image Source: ANI

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार को अचानक ट्रांसफार्मर स्टोर एरिया में भीषण आग लग गई. यह आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते करीब 200 से ज्यादा ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गए. आग की लपटें और काला धुंआ कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया. यह घटना रायगढ़ के कोटरा रोड स्थित गजानन पुरी कालोनी की है. सोमवार सुबह 9 बजे अचानक ट्रांसफार्मर स्टोर एरिया में आग लग गई. आग की बड़ी-बड़ी लपटें देखकर आस-पास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल कर बुलाया. फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग से आसपास के घरों में भी हुआ नुकसान

आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि काला धुंआ कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था. आग के कारण आसपास की कॉलोनी में अफरातफरी मच गई और कई घरों को खाली कराया गया. इस दौरान पड़ोस के राहुल सोनी के घर का भी काफी सामान आग की चपेट में आ गया. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.

करीब 30 लाख का हुआ नुकसान

आग के कारण बिजली विभाग को करीब 30 लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. इससे पहले भी साल 2023 में ट्रांसफार्मर एरिया में आग लगी थी, जिसमें बिजली विभाग को 5-6 लाख रुपये का नुकसान हुआ था. इस बार के नुकसान में करीब 200 से ज्यादा ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए, जिससे नुकसान का आंकड़ा और बढ़ सकता है.

आग लगने का क्या है कारण 

इस मामले पर बिजली विभाग कार्यपालक अभियंता गुंजन शर्मा ने कहा, "सभी दमकल गाड़ियां 15-20 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गईं और ज्वलनशील तत्वों की मौजूदगी के कारण आग तेजी से फैल गई... आग ने सभी फेल ट्रांसफार्मरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है..."