गाड़ियों के हॉर्न से निकलेगी मधुर आवाज, ट्रैफिक जाम भी नहीं करेगा बोर; नितिन गडकरी ने बनाई ये योजना

    भारत की सड़कों पर ट्रैफिक जाम के बीच बजते तेज़, कर्कश हॉर्न... हर रोज़ कानों में पड़ने वाली ये आवाज़ शायद अब बीते दिनों की बात बन जाए.

    Nitin Gadkari plan for vehicles horns
    नितिन गडकरी | Photo: ANI

    भारत की सड़कों पर ट्रैफिक जाम के बीच बजते तेज़, कर्कश हॉर्न... हर रोज़ कानों में पड़ने वाली ये आवाज़ शायद अब बीते दिनों की बात बन जाए. देश के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एक ऐसी योजना पर काम कर रहे हैं, जो भारत की सड़कों को शोरगुल से निजात दिला सकती है – और वह भी भारतीय संगीत के सुरों के साथ!

    हॉर्न में बांसुरी और तबले की धुन? जी हां!

    गडकरी ने हाल ही में एक कार्यक्रम में बताया कि वे ऐसा कानून लाने की योजना बना रहे हैं, जिसमें वाहनों के हॉर्न की आवाज़ भारतीय वाद्ययंत्रों जैसे बांसुरी, तबला, वायलिन, हारमोनियम आदि की धुनों जैसी हो. उनका मानना है कि अगर हॉर्न कर्कश नहीं, बल्कि संगीत के सुरों में हो, तो यह लोगों को परेशान करने की बजाय शांति और संस्कृति का अहसास कराएगा.

    ध्वनि प्रदूषण की बड़ी वजह – बेमतलब का हॉर्न

    भारत में हॉर्न का बेतहाशा और अनावश्यक उपयोग ध्वनि प्रदूषण को खतरनाक स्तर तक पहुंचा चुका है. कई शहरों में हॉर्न की आवाज इतनी ज़्यादा होती है कि लोग मानसिक तनाव, सुनने की समस्याएं और चिड़चिड़ापन महसूस करते हैं. ऐसे में यह नया प्रस्ताव एक क्रांतिकारी बदलाव साबित हो सकता है.

    सिर्फ हॉर्न नहीं, पर्यावरण की भी चिंता

    गडकरी ने सिर्फ हॉर्न की बात नहीं की, बल्कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए हरित ईंधनों जैसे मेथनॉल और इथेनॉल को बढ़ावा देने की सरकार की योजना पर भी रोशनी डाली. उन्होंने बताया कि देश के वायु प्रदूषण का लगभग 40% हिस्सा ट्रांसपोर्ट सेक्टर से आता है. ऐसे में सरकार वैकल्पिक और इको-फ्रेंडली ईंधन विकल्पों को आगे बढ़ा रही है.

    भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर – ग्लोबल स्तर पर चमकता सितारा

    गडकरी ने गर्व के साथ बताया कि 2014 में भारतीय ऑटो सेक्टर 14 लाख करोड़ रुपये का था, जो अब बढ़कर 22 लाख करोड़ रुपये से भी ज़्यादा हो गया है. भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा वाहन बाजार बनने का गौरव हासिल किया है, अब केवल अमेरिका और चीन ही आगे हैं.

    ये भी पढ़ेंः दुनिया भर के यहूदियों के लिए आज खतरे का दिन, नेतन्याहू ने जारी कर दी चेतावनी; जानिए वजह