अंडो को कैरी करने के लिए आया लग्जरी पर्स, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश; तस्वीरें VIRAL

अगर आपने कभी ऐसा पर्स नहीं देखा जो खासतौर पर अंडों के लिए बनाया गया हो, तो यह खबर आपके लिए है. कॉमेडी राइटर और फिल्ममेकर डियाना डायरेक्टर और इंजीनियर-डिजाइनर बिली हिलर ने ‘Chanel एग पर्स’ तैयार किया है.

अंडो को कैरी करने के लिए आया लग्जरी पर्स, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश; तस्वीरें VIRAL
Image Source: Social Media

अगर आपने कभी ऐसा पर्स नहीं देखा जो खासतौर पर अंडों के लिए बनाया गया हो, तो यह खबर आपके लिए है. कॉमेडी राइटर और फिल्ममेकर डियाना डायरेक्टर और इंजीनियर-डिजाइनर बिली हिलर ने ‘Chanel एग पर्स’ तैयार किया है. यह पर्स न सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट है, बल्कि बढ़ती महंगाई पर एक मजेदार कटाक्ष भी है!

अंडों का लग्जरी रूप

डियाना और बिली को जब यह एहसास हुआ कि अंडों की कीमतें इतनी बढ़ गई हैं कि अब ये 'गरीबों का प्रोटीन' नहीं बल्कि रईसों की टेबल की शोभा बन गए हैं, तो उन्होंने सोचा कि क्यों न इसे स्टाइलिश तरीके से पेश किया जाए? इस सोच से ही ‘Chanel एग पर्स’ का जन्म हुआ. इस पर्स को अंडे के कार्टन से डिजाइन किया गया है, लेकिन इसमें एक शानदार हाई-फैशन टच दिया गया है. इसे Chanel ब्रांड से इंस्पायर्ड तरीके से ढाला गया है. अब, अंडे सिर्फ एक खाने का सामान नहीं, बल्कि एक लग्जरी आइटम बन चुके हैं.

Chanel स्टोर में पर्स का धमाल

डियाना और बिली ने ‘Chanel एग पर्स’ को न्यूयॉर्क के फिफ्थ एवेन्यू स्थित Chanel स्टोर में भी दिखाया. वहां के सेल्स एसोसिएट्स और मैनेजर्स ने इसे एक क्रिएटिव मास्टरपीस बताया. इसके बाद जब इस पर्स को न्यूयॉर्क के Affordable Art Fair में दिखाया गया, तो दो अलग-अलग गैलरीज ने इसे खरीदने में रुचि दिखाई.

पहले भी क्रिएटिव काम कर चुके हैं डियाना और बिली

यह पहली बार नहीं है जब डियाना और बिली ने अपनी क्रिएटिविटी का जादू दिखाया है. इससे पहले बिली ने न्यूयॉर्क कॉमिक कॉन में वायरल हुए Ace Ventura Rhino Butt कॉस्ट्यूम का निर्माण किया था. वहीं डियाना ने Taco Bell, Hershey’s और RuPaul’s Drag Race जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया है.

सोशल मीडिया पर पर्स की हलचल

‘Chanel एग पर्स’ की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आईं, लोगों ने इसे लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी. इंस्टाग्राम, ट्विटर और टिकटॉक पर लोग इसे क्रिएटिव और ह्यूमरस बता रहे हैं. एक यूजर ने कहा, “अब तो अंडों को भी सिक्योरिटी के साथ कैरी करना पड़ेगा!” जबकि दूसरे ने लिखा, “यह पर्स मेरे अंडों की तरह ब्रेक करने लायक है, लेकिन कीमत देखकर रोक लूंगा!”

अंडे की बढ़ती कीमतों पर मजेदार चर्चा

इस पर्स ने एक और मजेदार चर्चा शुरू कर दी – अंडों की कीमतों की तुलना. फ्रांस में अंडों की कीमत €3.87 प्रति दर्जन ($4.17 अमेरिकी डॉलर) तक पहुंच चुकी है, जबकि ब्रिटेन में यह £3.00 प्रति दर्जन के आसपास है. भारत में भी अंडों की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. इस पर्स के जरिए बढ़ती महंगाई और बदलते ट्रेंड्स पर एक मजेदार लेकिन गहरी सोच दी जा रही है. तो, अगली बार जब आप अंडे खरीदें, तो सोचिए – क्या अब इन्हें भी Chanel स्टाइल में कैरी करने का समय आ गया है?