पैरों से कुचला, उठाकर पटका फिर.. उन्नाव में आवारा सांड के हमले में व्यक्ति की मौत, घटना CCTV में कैद

    घटना उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र की है. गांधी नगर निवासी सुशील बाजपेयी अपने भतीजे के साथ ईदगाह रोड से गुजर रहे थे. जैसे ही वह एक मोड़ पर पहुंचे, वहां पहले से मौजूद एक सांड ने अचानक उन पर हमला कर दिया.

    man dies due to bull attack in Unnao
    Image Source: Social Media

    Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. शनिवार दोपहर एक आवारा सांड ने सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति को बुरी तरह कुचल डाला. यह भयावह दृश्य पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए.

    रास्ते से गुजरते समय किया हमला

    घटना उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र की है. गांधी नगर निवासी सुशील बाजपेयी अपने भतीजे के साथ ईदगाह रोड से गुजर रहे थे. जैसे ही वह एक मोड़ पर पहुंचे, वहां पहले से मौजूद एक सांड ने अचानक उन पर हमला कर दिया. पहले सांड ने सुशील को सींगों से उठाकर सड़क पर पटका, फिर पैरों से बेरहमी से कुचलता रहा. भतीजा चीखता रहा, मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन सांड ने उसे भी दौड़ा लिया और घायल कर दिया.

    अस्पताल में दम तोड़ा

    स्थानीय लोगों ने किसी तरह सांड को भगाया और एंबुलेंस की मदद से सुशील और उनके भतीजे को जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इलाज के दौरान सुशील ने दम तोड़ दिया. उनका भतीजा अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, पूरे मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है.

    कहां है नगर प्रशासन?

    पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. थाना प्रभारी अवनीश सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही नगर पालिका से संपर्क कर इस विषय पर कड़ा कदम उठाने की सिफारिश की जाएगी. लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक आम लोग ऐसे हादसों के शिकार होते रहेंगे? ईदगाह रोड ही नहीं, उन्नाव के कई इलाकों में आवारा जानवरों का खुलेआम आतंक है, और नगर पालिका की ओर से कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया.

    ये भी पढ़ें: दिनदहाड़े चाकू से किया हमला, जाते-जाते काट डाला प्राइवेट पार्ट, पुलिस की थ्योरी के बाद भी रहस्य बनी ये मर्डर मिस्ट्री