कौन हैं 'टॉक्सिक' की डायरेक्टर गीतू मोहनदास, जिनकी पहली ही फिल्म ने जीते थे 2 नेशनल अवॉर्ड्स?

    Geetu Mohandas: साउथ सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में शुमार यश एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. ‘केजीएफ’ फ्रेंचाइज़ी के बाद फैंस जिस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उसकी पहली झलक अब सामने आ चुकी है.

    Bollywood Toxic director Geetu Mohandas whose first film won 2 National Awards
    Image Source: Social Media

    Geetu Mohandas: साउथ सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में शुमार यश एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. ‘केजीएफ’ फ्रेंचाइज़ी के बाद फैंस जिस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, उसकी पहली झलक अब सामने आ चुकी है. यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक: अ फेयरीटेल फॉर ग्रोन अप्स’ का टीज़र रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. 

    रोमांस और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म ने यह साफ कर दिया है कि यश इस बार बिल्कुल नए अवतार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट कर रही हैं नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बना चुकीं गीतू मोहनदास, जिनका नाम ही कंटेंट-ड्रिवन और अवॉर्ड विनिंग सिनेमा की गारंटी माना जाता है. ‘टॉक्सिक’ सिर्फ एक स्टार फिल्म नहीं, बल्कि एक सशक्त कहानी और दमदार निर्देशन का मेल मानी जा रही है.

    कौन हैं ‘टॉक्सिक’ की डायरेक्टर गीतू मोहनदास?

    गीतू मोहनदास सिर्फ एक डायरेक्टर नहीं, बल्कि साउथ सिनेमा की उन चुनिंदा शख्सियतों में से हैं, जिन्होंने हर भूमिका में खुद को साबित किया है. डायरेक्शन में कदम रखने से पहले गीतू एक सफल एक्ट्रेस रह चुकी हैं.

    उन्होंने महज 5 साल की उम्र में मोहनलाल की फिल्म ‘Muthal Poojyam Vare’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने En Bommukutty Ammavukku, Life Is Beautiful, Thenkasi Pattanam, Valkannadi और Nammal Thammil जैसी कई चर्चित फिल्मों में अभिनय किया और अपनी अलग पहचान बनाई.

    ‘Akale’ से मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

    एक्ट्रेस के तौर पर गीतू मोहनदास को सबसे बड़ी पहचान फिल्म ‘Akale’ से मिली. इस फिल्म में उनके दमदार अभिनय के लिए उन्हें साल 2004 में केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड (बेस्ट एक्ट्रेस) से सम्मानित किया गया. 

    यही नहीं, इसी फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला. इसके बाद गीतू ने एक्टिंग से आगे बढ़कर सिनेमा को एक नए नजरिए से देखने का फैसला किया और प्रोडक्शन व डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा.

    शॉर्ट फिल्म जिसने रचा इतिहास

    डायरेक्शन की शुरुआत गीतू मोहनदास ने अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी शॉर्ट फिल्म ‘Kelkkunnundo? Are You Listening?’ से की. यह फिल्म न सिर्फ समीक्षकों की पसंद बनी, बल्कि अवॉर्ड्स की झड़ी भी लग गई.

    इस शॉर्ट फिल्म ने बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म कैटेगरी में तीन इंटरनेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम किए और साथ ही नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी जीता. खास बात यह है कि इस फिल्म को 2014 से केरल में 12वीं कक्षा के सिलेबस में भी शामिल किया गया, जो किसी भी फिल्ममेकर के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है.

    पहली ही फिल्म पहुंची ऑस्कर तक

    शॉर्ट फिल्म की सफलता के बाद गीतू मोहनदास ने बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फीचर फिल्म ‘Liar’s Dice’ बनाई. यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. ‘Liar’s Dice’ ने 6 इंटरनेशनल अवॉर्ड्स और 2 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स अपने नाम किए.

    यही नहीं, इस फिल्म को भारत की ओर से 87वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजा गया था. पहली ही फिल्म से ऑस्कर तक पहुंचना गीतू मोहनदास की काबिलियत और विज़न को दर्शाता है.

    ‘टॉक्सिक’ से क्यों हैं इतनी उम्मीदें?

    यश जैसे बड़े सुपरस्टार और गीतू मोहनदास जैसी संवेदनशील लेकिन मजबूत डायरेक्टर का साथ आना अपने आप में बड़ी बात है. ‘टॉक्सिक: अ फेयरीटेल फॉर ग्रोन अप्स’ को एक रोमांटिक-थ्रिलर बताया जा रहा है, जो पारंपरिक मसाला फिल्मों से हटकर एक गहरी और डार्क कहानी पेश करेगी.

    टीज़र से ही यह साफ है कि फिल्म में स्टाइल, इमोशन और सस्पेंस का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा. यही वजह है कि फिल्म को लेकर फैंस और क्रिटिक्स, दोनों की उम्मीदें काफी बढ़ चुकी हैं.

    ये भी पढ़ें- सर्दियों में बर्तन धोने में हो रही परेशानी? ये विंटर हैक अपनाएं...ना हाथ होंगे सुन्न और ना लगेगी कंपकंपी