सर्दियों में बर्तन धोने में हो रही परेशानी? ये विंटर हैक अपनाएं...ना हाथ होंगे सुन्न और ना लगेगी कंपकंपी

    Winter Hacks: सर्दियों का मौसम आते ही घर के कई रोज़मर्रा के काम मुश्किल लगने लगते हैं, खासकर वे काम जिनका सीधा रिश्ता पानी से होता है. ठंडे पानी में हाथ डालते ही झुरझुरी छूट जाती है.

    Winter Hacks washing utensils in winter try these hacks
    Image Source: Freepik

    Winter Hacks: सर्दियों का मौसम आते ही घर के कई रोज़मर्रा के काम मुश्किल लगने लगते हैं, खासकर वे काम जिनका सीधा रिश्ता पानी से होता है. ठंडे पानी में हाथ डालते ही झुरझुरी छूट जाती है, उंगलियां अकड़ने लगती हैं और त्वचा रूखी होने लगती है. ऐसे में बर्तन धोना किसी सजा से कम नहीं लगता और अक्सर लोग इस काम को टालते रहते हैं. नतीजा यह होता है कि किचन सिंक में बर्तनों का अंबार लग जाता है. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो कुछ आसान और स्मार्ट उपाय अपनाकर सर्दियों में भी बर्तन धोने का झंझट कम किया जा सकता है.

    ठंड में बर्तन धोना हो जाएगा आसान, अपनाएं ये ट्रिक्स

    हाथों की सुरक्षा के लिए दस्ताने पहनें: सर्दियों में बर्तन धोते समय रबर या सिलिकॉन के ग्लव्स पहनना सबसे आसान उपाय है. ये आपके हाथों को सीधे ठंडे पानी के संपर्क में आने से बचाते हैं. साथ ही स्किन ड्राई होने और फटने की समस्या भी कम हो जाती है, जिससे हाथ लंबे समय तक मुलायम बने रहते हैं.

    गुनगुना पानी बनाएं अपना साथी: बहुत ठंडे पानी में बर्तन धोना मुश्किल होता है, इसलिए हल्का गुनगुना पानी इस्तेमाल करना बेहतर रहता है. इससे न सिर्फ हाथों को राहत मिलती है, बल्कि बर्तनों पर जमी चिकनाई भी जल्दी निकल जाती है और सफाई में कम मेहनत लगती है.

    पहले भिगोएं, फिर धोएं: सीधे बर्तनों को रगड़ने के बजाय उन्हें कुछ देर के लिए भिगो देना समझदारी है. सिंक या टब में थोड़ा गर्म पानी और डिशवॉश लिक्विड डालकर बर्तनों को 8–10 मिनट छोड़ दें. इससे जमी हुई गंदगी अपने आप ढीली पड़ जाती है और बाद में आसानी से साफ हो जाती है.

    लंबे हैंडल वाले ब्रश का करें इस्तेमाल: अगर आप चाहते हैं कि हाथ कम से कम पानी में जाएं, तो लंबे हैंडल वाले ब्रश या स्क्रबर का उपयोग करें. इससे बर्तन अच्छी तरह साफ होते हैं और आपकी उंगलियां ठंडे पानी से काफी हद तक बची रहती हैं.

    बर्तनों का ढेर न लगने दें: पूरे दिन बर्तन इकट्ठा करने से बेहतर है कि जैसे ही कोई बर्तन इस्तेमाल हो, उसे तुरंत धो लें. थोड़े-थोड़े बर्तन धोने से समय भी कम लगता है और ठंडे पानी में ज्यादा देर तक काम नहीं करना पड़ता.इन छोटे-छोटे उपायों को अपनाकर आप सर्दियों में भी बर्तन धोने की परेशानी से बच सकते हैं. थोड़ी सी समझदारी और सही तरीका अपनाकर यह काम अब आपको डराने वाला नहीं लगेगा.

    यह भी पढ़ें: इन पांच वजहों के कारण पति-पत्नी के बीच रिश्ते हो जाते हैं खराब, जानें कैसे करें सुधार