Bihar News: बिहार सरकार ने एक ऐतिहासिक और मानवीय फैसला लेते हुए राज्य की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत मिलने वाली मासिक सहायता राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह कर दिया है. इस फैसले का लाभ राज्य के करीब 1.96 करोड़ लाभार्थियों को मिलेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस फैसले की जानकारी अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से साझा की.
जुलाई से मिलेगी बढ़ी हुई राशि
सरकार ने स्पष्ट किया है कि बढ़ी हुई पेंशन राशि जुलाई 2025 की 10 तारीख से लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी. यानी इस बार की पेंशन ज्यादा राहत लेकर आएगी. पेंशन में की गई यह वृद्धि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा राजनीतिक संदेश भी दे रही है.
सभी वर्गों को मिलेगा बराबरी का हक
राज्य की वृद्धजन पेंशन योजना के तहत अब 60 साल और उससे अधिक उम्र के उन सभी लोगों को ₹1100 की पेंशन मिलेगी, जिन्हें किसी अन्य स्रोत से कोई पेंशन नहीं मिल रही है. वर्तमान में योजना से करीब 50 लाख लोग जुड़े हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “बुजुर्ग हमारे समाज की रीढ़ हैं. उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है.”
दिव्यांगों और विधवाओं को भी राहत
दिव्यांग पेंशन योजना के तहत अब तक 400 रुपये मिलते थे, लेकिन अब 964220 दिव्यांगजन लाभार्थियों को ₹1100 प्रतिमाह मिलेंगे. लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन योजना के तहत अब 863076 विधवा महिलाओं को भी प्रति माह ₹1100 की मदद दी जाएगी. हाल ही में इन सभी योजनाओं के तहत लाभार्थियों के खातों में करोड़ों रुपये की राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए भेजी गई है.
बिहार सरकार का यह फैसला राज्य के सामाजिक ताने-बाने को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है. इस योजना के तहत ना सिर्फ आर्थिक सहायता मिलेगी, बल्कि बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं के जीवन में सम्मान और आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगी.