बेंगलुरु से करीब 30 किलोमीटर दूर एक निजी नशा मुक्ति केंद्र (रिहैब सेंटर) में मरीज के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. ये घटना तब हुई जब मरीज ने सेंटर के वॉर्डन के कपड़े धोने और टॉयलेट साफ करने से इनकार कर दिया.
वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई
घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक मरीज को कमरे के कोने में ले जाकर डंडे से पीटा जा रहा है. पहले एक युवक डंडे से मारता है, फिर दूसरा युवक भी उसे मारने लगता है, और बाकी लोग खड़े होकर तमाशा देखते हैं. मरीज को घसीटा भी जाता है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
घटना पुरानी, लेकिन कार्रवाई अब हुई
बेंगलुरु ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सी.के. बाबा ने बताया कि यह मामला नेलमंगला रूरल थाना क्षेत्र का है. घटना कुछ समय पहले की है, लेकिन अब वीडियो सामने आया, इसलिए पुलिस ने अब कार्रवाई की है. जांच चल रही है कि क्या इस रिहैब सेंटर में पहले भी ऐसे मामले हुए हैं.
⚠️ Viewer discretion is advised
— Kunal Verma (@thekunalverma) April 17, 2025
In #Bengaluru: Shocking incident at a rehab centre where an inmate was brutally beaten over 30 times by staff members—his only "fault" was refusing to wash the warden’s clothes and clean the toilet. Bengaluru Rural Police have raided the facility pic.twitter.com/eFh0zIfZ7r
खंजर से केक काटते दिखे आरोपी, तस्वीरें भी सामने आईं
जांच के दौरान रिहैब सेंटर से जुड़ी कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें भी सामने आई हैं. इन तस्वीरों में आरोपी लोग जन्मदिन की पार्टी मना रहे हैं और केक काटने के लिए चाकू की जगह एक बड़ा खंजर इस्तेमाल कर रहे हैं.
लोगों में आक्रोश, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
इस अमानवीय व्यवहार को लेकर लोगों में गुस्सा है. सोशल मीडिया पर लोग रिहैब सेंटर को बंद करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः यमन के 80 हजार सैनिकों से खौफ में हूती, अब दे रहा खुली धमकी; बोला- सऊदी-UAE को तबाह कर देंगे