यमन के 80 हजार सैनिकों से खौफ में हूती, अब दे रहा खुली धमकी; बोला- सऊदी-UAE को तबाह कर देंगे

    यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों को कमजोर करने के लिए सरकारी सेना एक बड़े जमीनी हमले की तैयारी कर रही है. इस ऑपरेशन में करीब 80,000 सैनिक हिस्सा लेंगे.

    80 thousand soldiers Houthi open threat Saudi UAE
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों को कमजोर करने के लिए सरकारी सेना एक बड़े जमीनी हमले की तैयारी कर रही है. इस ऑपरेशन में करीब 80,000 सैनिक हिस्सा लेंगे. यमनी सेना इस मौके का फायदा उठाना चाहती है क्योंकि अमेरिका के हालिया हवाई हमलों से हूतियों की ताकत कमजोर हुई है.

    हमले की योजना यूएई ने बनाई, अमेरिका भी बढ़ा सकता है कार्रवाई

    खबरों के मुताबिक, इस हमले की रणनीति संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने बनाई है, जो यमन की सेना को समर्थन दे रहा है. इस दौरान अमेरिका की तरफ से हवाई हमलों में तेजी आ सकती है. हालांकि, अमेरिका ने अभी यह साफ नहीं किया है कि वह इस जमीनी ऑपरेशन में सीधे शामिल होगा या नहीं.

    अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि लाल सागर की सुरक्षा सभी देशों की जिम्मेदारी है और अमेरिका क्षेत्रीय साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि समुद्री रास्तों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

    रणनीतिक पोर्ट पर कब्जे की तैयारी

    यमनी सेना का मकसद है कि लाल सागर के किनारे स्थित होदेइदाह पोर्ट से हूतियों को पीछे हटाया जाए. यह पोर्ट रणनीतिक रूप से बहुत अहम है और करीब 10 साल से हूतियों के कब्जे में है. यमन की सेना इस पोर्ट को आजाद कर आगे राजधानी सना की ओर बढ़ने की योजना बना रही है.

    हूती विद्रोहियों की धमकी

    इस संभावित हमले पर अब तक हूती विद्रोहियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन हूतियों से जुड़े एक पत्रकार हुसैन अल बुखैती ने सऊदी अरब और यूएई को खुलेआम धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर हमला हुआ तो हूती सेना इसका करारा जवाब देगी.

    अल बुखैती का दावा है कि हूती विद्रोही ड्रोन और हाइपरसोनिक मिसाइलों से लैस हैं और सऊदी अरब व यूएई के तेल और गैस ठिकानों, एयरपोर्ट्स और शिपिंग लाइनों को तबाह कर सकते हैं. इससे पूरे क्षेत्र में भयंकर मानवीय संकट खड़ा हो सकता है.

    ईरान ने पीछे हटाए सैनिक, अमेरिका का बड़ा हमला

    अमेरिका ने हाल ही में अपने B-2 परमाणु बमवर्षक विमानों से हूतियों पर भीषण हमले किए हैं. इन हमलों को देखते हुए ईरान ने भी हूती इलाके से अपने सैनिकों को हटा लिया है. वहीं, हूती विद्रोही अब भी अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियरों को निशाना बना रहे हैं.

    ये भी पढ़ेंः पाकिस्तानी वायुसेना का मिराज फाइटर क्रैश, मच सकती थी बड़ी तबाही; शहबाज की जान हलक में अटकी