एशिया कप से पहले हलचल तेज, BCCI ने इस स्टार ऑलराउंडर को बुलाया, देना होगा ये टेस्ट

    Hardik Pandya fitness test: क्रिकेट के दीवानों के लिए एक और बड़ा टूर्नामेंट अब कुछ ही हफ्तों दूर है. एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और इसके साथ ही टीम इंडिया की तैयारियों ने भी रफ्तार पकड़ ली है.

    BCCI called Hardik Pandya for fitness know the full news
    Image Source: ANI/ File

    Hardik Pandya fitness test: क्रिकेट के दीवानों के लिए एक और बड़ा टूर्नामेंट अब कुछ ही हफ्तों दूर है. एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और इसके साथ ही टीम इंडिया की तैयारियों ने भी रफ्तार पकड़ ली है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अगस्त के तीसरे हफ्ते तक टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है, लेकिन उससे पहले कुछ बड़े खिलाड़ियों की फिटनेस पर सस्पेंस बना हुआ है.

    टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और कप्तान सूर्यकुमार यादव फिलहाल फिटनेस से जूझ रहे हैं. जहां सूर्या को अभी भी पूरी तरह फिट होने में एक हफ्ते का समय लग सकता है, वहीं हार्दिक पांड्या का एशिया कप में खेलना एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकैडमी), बेंगलुरु में होने वाले फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगा.

    बेंगलुरु में टेस्ट देंगे हार्दिक पांड्या

    11 और 12 अगस्त को हार्दिक पांड्या दो दिवसीय फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लेंगे. उन्होंने जुलाई के मध्य से मुंबई में अपनी फिटनेस पर काम शुरू कर दिया था. अब नजरें इस बात पर हैं कि क्या वह फिटनेस टेस्ट पास कर पाएंगे और स्क्वॉड में अपनी जगह पक्की करेंगे?

    हार्दिक ने हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया था और भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में उनका एशिया कप के लिए फिट रहना टीम की संतुलन के लिहाज से बेहद ज़रूरी है.

    कप्तानी का सवाल भी अहम

    सूर्यकुमार यादव अगर वक्त रहते फिट नहीं हो पाते हैं, तो कप्तानी का विकल्प कौन होगा? इस सवाल पर भी बीसीसीआई की नजर है. हार्दिक पांड्या एक मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं, लेकिन वो भी फिटनेस टेस्ट के परिणाम पर निर्भर हैं.

    श्रेयस अय्यर की भी होगी निगाहें

    दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर ने 27 और 29 जुलाई को एनसीए में अपना फिटनेस टेस्ट दिया है. हाल ही में आईपीएल 2025 में उन्होंने पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया था. हालांकि, उन्होंने दिसंबर 2023 के बाद से कोई भी अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबला नहीं खेला है. स्क्वॉड में उनकी वापसी अब चयनकर्ताओं की रणनीति पर निर्भर करती है.

    इस बार 3 मुकाबलों की पूरी उम्मीद!

    एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत केवल एक बार नहीं, तीन बार देखने को मिल सकती है. दोनों टीमें ग्रुप ए में हैं, जिसमें उनके साथ यूएई और ओमान भी शामिल हैं. ग्रुप स्टेज में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. यदि दोनों टीमें सुपर-4 और फाइनल में पहुंचती हैं, तो क्रिकेट प्रेमियों को तीन हाई-वोल्टेज मुकाबले देखने को मिलेंगे.

    भारत के मैचों का कार्यक्रम

    10 सितंबर: बनाम यूएई (दुबई) – शाम 7:30 बजे

    14 सितंबर: बनाम पाकिस्तान (दुबई) – शाम 7:30 बजे

    19 सितंबर: बनाम ओमान (अबू धाबी) – शाम 7:30 बजे

    सुपर-4 राउंड की शुरुआत 20 सितंबर से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

    नजरें अब बीसीसीआई की घोषणा पर

    अब इंतजार है बीसीसीआई की उस स्क्वॉड लिस्ट का, जिसमें ये तय होगा कि कौन खिलाड़ी इस बार टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगा. हार्दिक और सूर्या की फिटनेस रिपोर्ट ही तय करेगी कि टूर्नामेंट में उनका नाम शामिल होता है या नहीं. क्रिकेट फैंस के लिए अगले कुछ दिन बेहद अहम होने वाले हैं.

    यह भी पढ़ें- किस बात की खुन्नस निकाल रहे ट्रंप? व्हाइट हाउस के एंट्रेस गेट से हटवाई ओबामा और बुश की तस्वीर