क्या पहले से तय था भारत-पाक के बीच युद्ध? आपको चौंका देगी बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी

    Baba Vanga Prediction on Pak-India War: दुनिया इस वक्त कई भू-राजनीतिक संकटों से जूझ रही है, और इनमें से एक बड़ा तनाव भारत और पाकिस्तान के बीच देखा जा रहा है.

    Baba Venga prediction on india pakistan war
    Image Source: Social Media

    Baba Vanga Prediction on Pak-India War: दुनिया इस वक्त कई भू-राजनीतिक संकटों से जूझ रही है, और इनमें से एक बड़ा तनाव भारत और पाकिस्तान के बीच देखा जा रहा है. हाल के घटनाक्रमों ने इस संभावना को और बल दिया है कि आने वाला समय एशिया के इस हिस्से के लिए अशांत हो सकता है. इस बीच, एक बार फिर प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों की चर्चा तेज हो गई है, जिनमें वर्ष 2025 को लेकर गंभीर चेतावनियाँ दी गई थीं.

    2025 में महायुद्ध का संकेत

    बाबा वेंगा, जिन्हें 'बाल्कन की नास्त्रेदमस' भी कहा जाता है, ने बिना किसी देश का नाम लिए भविष्य में एक बड़े युद्ध की भविष्यवाणी की थी, जो धरती पर तबाही ला सकता है. उनका मानना था कि यह युद्ध न केवल राजनीतिक सीमाओं को प्रभावित करेगा, बल्कि मानवता की नींव को भी झकझोर कर रख देगा. उनकी ये भविष्यवाणी अब मौजूदा वैश्विक हालात को देखते हुए फिर से प्रासंगिक मानी जा रही है.

    न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट से मिला समर्थन

    न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, वेंगा ने चेतावनी दी थी कि यह संघर्ष यूरोप तक को प्रभावित करेगा. हालांकि उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया, लेकिन जिस तरह से भारत और पाकिस्तान के बीच हालात तनावपूर्ण हो चुके हैं, उनके अनुयायियों का मानना है कि वेंगा की भविष्यवाणी इसी पर इशारा कर रही है.

    भूकंप की भविष्यवाणी भी हुई सच

    वेंगा ने सिर्फ युद्ध ही नहीं, बल्कि प्राकृतिक आपदाओं की भी आशंका जताई थी. उन्होंने वर्ष 2025 में विनाशकारी भूकंपों की बात की थी. हाल ही में म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें 1,700 से अधिक लोगों की मौत हुई, जबकि थाईलैंड में भी इस भूकंप का असर महसूस किया गया. यह घटना उनकी भविष्यवाणियों की सटीकता को एक बार फिर चर्चा में ले आई है.

    कौन थीं बाबा वेंगा?

    बुल्गारिया में 1911 में जन्मीं वांगेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा, जिन्हें दुनिया आज बाबा वेंगा के नाम से जानती है, ने 12 वर्ष की उम्र में एक भयंकर तूफान में अपनी दृष्टि खो दी थी. इसके बाद उन्होंने दावा किया कि उन्हें भविष्य देखने की अद्भुत शक्ति प्राप्त हो गई है. 9/11 हमलों, राजकुमारी डायना की मृत्यु और कोविड-19 महामारी जैसी कई बड़ी घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी ने उन्हें विश्व स्तर पर प्रसिद्ध कर दिया.

    भविष्यवाणियों को लेकर मतभेद

    जहाँ कुछ लोग बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को अंधविश्वास मानते हैं, वहीं कई लोगों का मानना है कि उनकी कई बातें समय के साथ सच साबित होती रही हैं. अब देखना यह है कि 2025 में वैश्विक हालात किस दिशा में बढ़ते हैं—क्या वेंगा की चेतावनी एक और सच्चाई का संकेत है?

    यह भी पढ़ें: पूरा नहीं था होमवर्क, UNSC बैठक में 3 ऐसे सवाल, शहबाज के मुंंह पर लटक गए ताले! खुल गई पाकिस्तानियों की पोल