ईरान-इजरायल की जंग में उतरा अमेरिका, क्या बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी हो रही है सच, छिड़ने वाला है तीसरा विश्व युद्ध?

    दुनियाभर की नज़र इस समय मिडिल ईस्ट में भड़कते हालातों पर टिकी हुई है. इज़रायल और ईरान के बीच जारी टकराव अब और भयावह होता जा रहा है क्योंकि अब अमेरिका भी इस संघर्ष में खुलकर कूद चुका है.

    Baba Vanga 3rd World War Prediction us involvement in israel iran war
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    Baba Vanga 3rd World War Prediction: दुनियाभर की नज़र इस समय मिडिल ईस्ट में भड़कते हालातों पर टिकी हुई है. इज़रायल और ईरान के बीच जारी टकराव अब और भयावह होता जा रहा है क्योंकि अब अमेरिका भी इस संघर्ष में खुलकर कूद चुका है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की है कि अमेरिका ने ईरान की तीन प्रमुख परमाणु साइट्स फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर सैन्य हमला किया है. यह हमला पूरी तरह सफल बताया गया है. 

    अमेरिका के हमले से उबल उठा ईरान

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने विशेष रूप से फोर्डो साइट को निशाना बनाया और सभी विमान सुरक्षित वापस लौट चुके हैं. उन्होंने इसे अमेरिका की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन बताते हुए "शांति की ओर पहला कदम" भी करार दिया है. लेकिन ईरान ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और अब पूरे क्षेत्र में युद्ध की आग फैलने का खतरा मंडरा रहा है.

    तीसरे विश्व युद्ध की आशंका?

    अमेरिका के हस्तक्षेप के बाद रूस, चीन और उत्तर कोरिया जैसे देशों ने चिंता जताई है. इन देशों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर अमेरिका युद्ध में शामिल हुआ, तो इसके वैश्विक नतीजे गंभीर होंगे. अब इस संघर्ष के विस्तार की आशंका तेजी से बढ़ रही है और यही वजह है कि एक बार फिर बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सुर्खियों में आ गई है.

    बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

    बाबा वेंगा ने दावा किया था कि साल 2025 से दुनिया के विनाश की शुरुआत होगी. उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि यूरोप में एक बड़ा संघर्ष होगा जिससे जनसंख्या में भारी गिरावट आएगी और यही तीसरे विश्व युद्ध की नींव रखेगा. इसके अलावा, उन्होंने भयानक भूकंप, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की चेतावनी भी दी थी जो 2025–2026 के बीच आएंगी. जिस तरह से वैश्विक शक्तियां एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल रही हैं, यह डर लाज़मी है कि कहीं वेंगा की भविष्यवाणी सच न हो जाए. मिडिल ईस्ट का यह युद्ध धीरे-धीरे एक वैश्विक संकट की ओर बढ़ रहा है.

    ये भी पढ़ें: दुनिया पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, 15 दिन बाद आ सकती है भयंकर तबाही, जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से फैली दहशत