Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र में हुई एक महिला की हत्या का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में खुलासा कर दिया. पुलिस ने आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद किया है. इस मामले ने इलाके में सनसनी मचा दी, जब पता चला कि हत्या का कारण एक प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था.
हत्या की सूचना मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस
पवई थाना क्षेत्र के दावनपारा गांव के निवासी संजय ने 3 जुलाई को पुलिस थाने में तहरीर दी कि उसकी पत्नी अमरावती (30) की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है. संजय की तहरीर में विकास सहित चार लोगों का नाम लिया गया था. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. इस वारदात ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया था.
मुखबिर की सूचना से खुली हत्या की परतें
पुलिस को मामले में अहम जानकारी मिली, और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी विकास को 4 जुलाई को हमीरपुर तिराहे के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सर्विस लेन से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान पवई थाना क्षेत्र के दावनपारा गांव के निवासी विकास के रूप में हुई. पूछताछ के दौरान, विकास ने हत्या का आरोप स्वीकार किया और बताया कि वह अमरावती के साथ प्रेम संबंधों में था, लेकिन हाल ही में दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी.
गुस्से में आकर किया हत्या का अपराध
विकास ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन अमरावती ने उसे झगड़े के दौरान मारा था, जिससे वह गुस्से में आ गया. गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से अमरावती की गर्दन पर हमला किया और मौके से फरार हो गया. विकास ने अपना अपराध स्वीकार किया और अपनी गिरफ्तारी के बाद, घटना स्थल के पास झाड़ियों से कुल्हाड़ी और मृतका का मोबाइल फोन बरामद करवा दिया.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अन्य नामजद अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है. एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि अन्य सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया है और हत्या के कारणों को लेकर और अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पत्नी को था गुटखा खाने का शौक, गुस्से में पति ने लगाई डांट.. फिर उठाया ऐसा खौफनाक कदम