पत्नी को था गुटखा खाने का शौक, गुस्से में पति ने लगाई डांट.. फिर उठाया ऐसा खौफनाक कदम

    Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां गुटखा खाने पर पति की डांट के बाद एक विवाहिता ने अपनी जिंदगी खत्म कर दी. मामूली सी बात पर इस तरह का बड़ा कदम उठाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया.

    banda Gutkha loving wife committed suicide by hanging
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां गुटखा खाने पर पति की डांट के बाद एक विवाहिता ने अपनी जिंदगी खत्म कर दी. मामूली सी बात पर इस तरह का बड़ा कदम उठाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया. यह घटना *शहर कोतवाली क्षेत्र के जमुनी पुरवा मोहल्ले की है. जानकारी के अनुसार पूनम (25) की शादी वर्ष 2019 में सम्राट सिंह से हुई थी. पूनम का एक छोटा बच्चा भी है. बताया जा रहा है कि पूनम गुटखा खाने की शौकीन थी और अक्सर छिप-छिपकर गुटखा खा लिया करती थी. बुधवार को जब उसके पति सम्राट सिंह ने उसे गुटखा खाते देख लिया तो उन्होंने नाराज होकर डांट लगा दी.

     पति की डांट का गहरा असर

    पड़ोसियों के अनुसार, पति की डांट का पूनम पर इतना गहरा असर हुआ कि उसने मौका पाकर घर में फांसी लगा ली. जब काफी देर तक घर में कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा, जहां पूनम का शव फंदे से लटकता दिखाई दिया. आनन-फानन में परिजनों ने दरवाजा तोड़ा और पूनम को फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज बांदा लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

    भतीजे ने बताई घटना की जानकारी

    मृतका के भतीजे अवध बिहारी राजपूत ने बताया कि पड़ोसियों से सूचना मिली कि उनकी चाची ने फांसी लगा ली है. इसके बाद वह चाचा को लेकर तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने देखते ही पूनम को मृत घोषित कर दिया.

    पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

    घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों व पड़ोसियों के बयान भी दर्ज कर रही है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा. फिलहाल परिजनों की ओर से किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है.

    ये भी पढ़ें: महिलाओं में पैसों को लेकर हुआ लफड़ा, एक-दूसरे को डंडे वाली झाड़ू से पीटा, देखिए वायरल वीडियो