India vs Pakistan Head to Head: एशिया कप 2025 के सबसे चर्चित मुकाबलों में से एक भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का इंतजार न केवल भारत-पाकिस्तान के फैंस को, बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों को है. सवाल ये है कि इस बार किसका पलड़ा भारी होगा? जीत किसके हाथ लगेगी? जानने के लिए हम आपको दोनों टीमों के प्रदर्शन और आंकड़ों से रूबरू कराते हैं.
भारत-पाकिस्तान का टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड
टी20 फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान ने अब तक कुल 13 मैच खेले हैं. इसमें से 9 में भारत ने बाजी मारी है जबकि पाकिस्तान 3 बार विजेता रहा है. पाकिस्तान ने भारत को आखिरी बार 2022 के एशिया कप में हराया था, तब उसने 5 विकेट से जीत हासिल की थी. हालांकि, उसके बाद के दो मुकाबलों में भारत ने बाजी मारी है.
एशिया कप वनडे में दोनों टीमों का प्रदर्शन
वनडे फॉर्मेट में भी दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर रही है. एशिया कप में 15 मैचों में भारत ने 8 मैच जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को 5 जीत मिली है और 2 मैच बिना परिणाम के रहे. खास बात ये है कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ आखिरी वनडे जीत साल 2014 में मिली थी.
भारत की वर्तमान स्थिति: नंबर 1 टी20 टीम
फिलहाल, भारत की टी20 टीम पूरी दुनिया में नंबर 1 रैंक पर है. टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है. टॉप बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा का दबदबा दिख रहा है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी भी टीम को मजबूती देते हैं. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के अलावा स्पिन में कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है, जहां उन्होंने सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट लिए.
पाकिस्तान का हालिया प्रदर्शन और चैलेंज
पाकिस्तान ने एशिया कप से पहले टी20 ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान को हराकर अपने दमखम का परिचय दिया है. पिछले पांच में से चार टी20 मैच पाकिस्तान ने जीत हासिल किए हैं. खास बात ये है कि उसने ये जीतें पहले बल्लेबाजी करते हुए हासिल की हैं. हालांकि दुबई में खेले गए पिछले पांच मैचों में से चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अब देखना होगा कि भारत के खिलाफ वह किस तरह की रणनीति अपनाता है.
ये भी पढ़ें: "प्रोजेक्ट सैमसन"? जानें एशिया कप को जीतने में कैसे आएगा काम