Army Day Parade 2026 : गुलाबी नगरी में शौर्य की गूंज... भारतीय सेना का भव्य प्रदर्शन

    Army Day Parade 2026 Grand display of Indian Army

    जयपुर में इस बार पहली बार आर्मी एरिया के बाहर आयोजित हुई आर्मी-डे परेड का आयोजन देखने के लिए हजारों लोग जमा हुए. कार्यक्रम जगतपुरा के महल रोड पर आयोजित किया गया, जहां आम जनता ने सेना की ताकत और आधुनिक हथियारों का अद्भुत प्रदर्शन देखा. जयपुर की सड़कों पर ब्रहमोस मिसाइल और पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर आम लोगों के सामने लाए गए. इसके साथ ही आसमान में अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर ने दुश्मनों के लिए खतरनाक करतब दिखाते हुए लोगों को रोमांचित कर दिया.