गीदड़ भभकी देते थक गया पाकिस्तान! अमित शाह की इस चेतावनी से घबराए शहबाज; आंसू पोछने को ढूंढ रहे रूमाल

    Amit Shah In Gandhinagar:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और उद्घाटन के लिए पहुंचे. लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान उनका सबसे बड़ा जोर उस सैन्य अभियान पर रहा, जिसने पूरे देश में जोश भर दिया है.

    amit shah at gandhinagar remark on operation sindoor india attack 100 km
    Image Source: Bharat 24

    Amit Shah In Gandhinagar:  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और उद्घाटन के लिए पहुंचे. लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान उनका सबसे बड़ा जोर उस सैन्य अभियान पर रहा, जिसने पूरे देश में जोश भर दिया है. ऑपरेशन सिंदूर. अपने संबोधन में शाह ने इस अभियान की सफलता को भारतीय सशस्त्र बलों के साहस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्णायक नीतियों का नतीजा बताया.

    तीनों बड़े आतंकी हमलों का मिला निर्णायक जवाब

    अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद जब-जब भारत पर आतंकी हमला हुआ, हर बार उसका जोरदार जवाब दिया गया. उन्होंने याद दिलाया, “उरी हमले के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा के बाद एयर स्ट्राइक और अब पहलगाम हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर — भारत ने दिखा दिया है कि वह चुप नहीं बैठता.”

    पाकिस्तान में घुसकर तबाही: 9 आतंकी अड्डे ध्वस्त

    गृह मंत्री ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक घुसकर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 9 आतंकवादी अड्डों को पूरी तरह नष्ट कर दिया. यह पहली बार है जब भारत ने इतनी गहराई तक पाकिस्तान की जमीन पर जवाबी कार्रवाई की है. “अब आतंकियों को यह समझ आ गया है कि भारत का जवाब पहले से कई गुना ज्यादा शक्तिशाली होता है.

    11 पाकिस्तानी एयरबेस तबाह, 100 से ज्यादा आतंकी ढेर

    अमित शाह ने इस सैन्य कार्रवाई के विस्तार को साझा करते हुए बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नूरखान और सरगोधा जैसे बड़े पाकिस्तानी एयरबेस सहित कुल 11 ठिकानों को ध्वस्त किया गया. इसके अलावा 100 से अधिक कुख्यात आतंकवादियों को मार गिराया गया. “भारत अब हाइड्रोजन बम की धमकियों से डरने वाला नहीं है,” उन्होंने दो टूक कहा.

    ‘सिंदूर’ सिर्फ नाम नहीं, यह भारत की चेतावनी है

    गृह मंत्री ने कहा कि ‘सिंदूर’ भारत की परंपरा और संस्कृति का प्रतीक है, जो सम्मान और चेतना दोनों दर्शाता है. “यह नाम पूरे विश्व को एक संदेश देता है— भारत अपनी रक्षा के लिए कुछ भी कर सकता है, और करेगा भी.”

    आतंकवाद का अंत ही लक्ष्य: मोदी सरकार का संकल्प

    अमित शाह ने अंत में दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था— "आतंकवाद को मिट्टी में मिला देंगे", उसे भारतीय सेनाओं ने अपने साहस से साकार किया है.

    यह भी पढ़ें: साइबर क्राइम के खिलाफ गुजरात पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 15 दिनों में 12 बड़े मामले सुलझाए