यूक्रेन को नाटो के जरिए हथियार देगा अमेरिका, 300 मिलियन के पैट्रियट मिसाइल और रॉकेट भेजने की तैयारी

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका अब यूक्रेन को NATO के माध्यम से सैन्य सहायता प्रदान करेगा, जिसका पूर्ण वित्तीय भार NATO वहन करेगा.

    America will give arms to Ukraine through NATO
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- Internet

    वॉशिंगटन डीसी: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका अब यूक्रेन को NATO के माध्यम से सैन्य सहायता प्रदान करेगा, जिसका पूर्ण वित्तीय भार NATO वहन करेगा. यह सहयोग एक नए सुरक्षा तंत्र का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति को औपचारिक और सामूहिक प्रक्रिया में लाने का निर्णय लिया है.

    राष्ट्रपति ट्रंप ने NBC न्यूज को दिए बयान में कहा कि अमेरिका और NATO के बीच यूक्रेन को सैन्य सहायता देने को लेकर नया समझौता हुआ है.

    300 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता पर विचार

    प्रस्तावित सहायता पैकेज की अनुमानित राशि $300 मिलियन (लगभग ₹2,500 करोड़) बताई जा रही है, जिसमें पैट्रियट मिसाइल प्रणाली और मध्यम दूरी की रॉकेट प्रणालियां शामिल हो सकती हैं. हालांकि, हथियारों की अंतिम सूची और उनकी मात्रा पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

    प्रेसिडेंशियल ड्रॉडाउन अथॉरिटी का इस्तेमाल

    राष्ट्रपति ट्रंप के अनुसार, यह सहायता प्रेसिडेंशियल ड्रॉडाउन अथॉरिटी (PDA) के तहत भेजी जाएगी. यह एक वैधानिक प्रावधान है जो अमेरिकी राष्ट्रपति को संकट की स्थिति में सीधे सरकारी भंडार से हथियार भेजने की अनुमति देता है. ट्रंप प्रशासन इस प्रक्रिया के माध्यम से पहली बार यूक्रेन को हथियार भेजेगा. अब तक भेजी गई सहायता पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा स्वीकृत की गई थी.

    अमेरिका, NATO और यूक्रेन के बीच नई व्यवस्था

    ट्रंप ने स्पष्ट किया कि अब यूक्रेन को भेजे जाने वाले हथियारों की आपूर्ति NATO के माध्यम से होगी. उन्होंने कहा, "हम हथियार NATO को भेजेंगे, NATO उनकी लागत वहन करेगा और फिर NATO उन्हें यूक्रेन को ट्रांसफर करेगा."

    इस कदम को अंतरराष्ट्रीय सहयोग और जवाबदेही की दिशा में एक बदलाव माना जा रहा है.

    रूस को लेकर ट्रंप का रुख और संभावित बयान

    राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वे रूस पर एक बड़ा बयान सोमवार को दे सकते हैं. उन्होंने हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति नाराजगी व्यक्त की थी.

    “मैं यह देखकर निराश हूं कि पुतिन ने अपनी कार्रवाई बंद नहीं की,” ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा.

    पूर्व में, ट्रंप ने युद्धविराम को लेकर रूस और यूक्रेन दोनों पक्षों से बातचीत की थी, लेकिन उसे सकारात्मक परिणाम नहीं मिले.

    यूक्रेन पुनर्निर्माण सम्मेलन में आर्थिक सहायता की घोषणा

    इसी सप्ताह इटली की राजधानी रोम में आयोजित यूक्रेन पुनर्निर्माण सम्मेलन में वैश्विक साझेदारों ने यूक्रेन को 10 अरब यूरो (लगभग ₹90,000 करोड़) की सहायता देने की प्रतिबद्धता जताई.

    यूरोपीय आयोग ने इस राशि में से 2.3 अरब यूरो (लगभग $2.7 अरब) देने का ऐलान किया. सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मांग की कि रूस की जब्त संपत्तियों का उपयोग यूक्रेन के पुनर्निर्माण में किया जाए.

    रूस-यूक्रेन संघर्ष पर अमेरिकी कूटनीतिक पहल

    मलेशिया में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच एक 50 मिनट की बैठक हुई, जिसमें संघर्ष विराम के रास्ते तलाशने पर चर्चा की गई.

    रुबियो ने कहा, "हम चाहते हैं कि यह संघर्ष समाप्त हो और इसके लिए व्यापक तैयारी की आवश्यकता है."

    उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका रूस पर नए प्रतिबंध लगाने को लेकर सीनेट से विचार-विमर्श कर रहा है.

    कीव पर रूस का मिसाइलें और ड्रोन से हमला

    गुरुवार सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने 400 ड्रोन और 18 मिसाइलों से हमला किया. राष्ट्रपति जेलेंस्की के अनुसार, हमले में 2 लोगों की मौत हुई और 16 घायल हो गए.

    गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको ने बताया कि 8 जिलों में हमले हुए और एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कई आवासीय और वाणिज्यिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं.

    ये भी पढे़ं- हमने कतर में अमेरिकी 'संचार राडोम' को तबाह किया... ईरान ने सैटेलाइट वीडियो जारी कर दिया सबूत, देखें