अब 30 से अधिक देशों पर ट्रैवल बैन लगा रहे ट्रंप, जानें अमेरिकी राष्ट्रपति क्यों ले रहे ऐसा फैसला

    अमेरिका में सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच ट्रम्प प्रशासन ने विदेश से होने वाली एंट्री पर नियंत्रण कड़ा कर दिया है. हाल ही में 19 देशों पर लगे ट्रैवल बैन के बाद अब यह दायरा और ज़्यादा बड़ा होने जा रहा है.

    America Travel Ban on more than 30 countries know why
    Image Source: Social Media

    अमेरिका में सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच ट्रम्प प्रशासन ने विदेश से होने वाली एंट्री पर नियंत्रण कड़ा कर दिया है. हाल ही में 19 देशों पर लगे ट्रैवल बैन के बाद अब यह दायरा और ज़्यादा बड़ा होने जा रहा है. होमलैंड सिक्योरिटी की सचिव क्रिस्टी नोएम ने संकेत दिया है कि सरकार कई और देशों को इस प्रतिबंध सूची में शामिल करने पर काम कर रही है. उनके बयान ने यह साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा वैश्विक स्तर पर बड़ी बहस छेड़ सकता है.

    फॉक्स न्यूज के कार्यक्रम “द इन्ग्राहम एंगल” में बातचीत के दौरान नोएम ने खुलासा किया कि प्रतिबंधित देशों की संख्या 19 से बढ़कर 30 से ऊपर जाने वाली है. उन्होंने यह नहीं बताया कि किन नए देशों पर रोक लगाई जाएगी, लेकिन इतना ज़रूर कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप लगातार कई देशों के हालात की समीक्षा कर रहे हैं और फैसला उसी आधार पर होगा.

    किन देशों को जोड़ने की तैयारी?

    नोएम ने यह स्वीकार किया कि नए देशों की सूची अभी गोपनीय है, लेकिन उन्होंने एक महत्वपूर्ण मापदंड को स्पष्ट किया अगर कोई देश अपने नागरिकों की सही पहचान की पुष्टि नहीं कर सकता, अगर वहां की सरकार अस्थिर है या सुरक्षा जोखिम पेश कर सकती है, तो अमेरिका ऐसे देशों से आने वाले लोगों के प्रवेश को सीमित करेगा. यानी पहचान, सुरक्षा और सरकारी स्थिरता वे कारक हैं जिन पर अमेरिका के नए निर्णय आधारित होंगे.

    36 देशों की लिस्ट पर चर्चा, रॉयटर्स की बड़ी रिपोर्ट

    रॉयटर्स की एक पूर्व रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ट्रंप प्रशासन अतिरिक्त 36 देशों पर बैन लगाने पर विचार कर रहा है.अगर यह कदम लागू होता है, तो यह ट्रम्प प्रशासन की प्रवासन नीति में अब तक का सबसे बड़ा विस्तार माना जाएगा.यह चर्चा ऐसे समय में सामने आई है जब वॉशिंगटन डी.सी. में दो नेशनल गार्ड सदस्यों पर हुई गोलीबारी ने पूरे प्रशासन को चौकन्ना कर दिया है.

    व्हाइट हाउस हमले के बाद कड़े हुए नियम

    पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस के पास हुए हमले ने सुरक्षा एजेंसियों को झकझोर दिया. इस घटना में नेशनल गार्ड के दो जवान घायल हुए और जांच में सामने आया कि ये हमला एक अफगान नागरिक द्वारा किया गया था. इसी के तुरंत बाद ट्रंप ने बयान दिया कि वे “तीसरी दुनिया” कहे जाने वाले देशों से आने वाले प्रवासन को स्थायी रूप से रोकना चाहते हैं, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इस श्रेणी में कौन-कौन से देश शामिल हैं.

    शरण और ग्रीन कार्ड की समीक्षा पर भी लगी नज़र

    होमलैंड सिक्योरिटी के अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप ने उस अवधि के मामलों की समीक्षा का आदेश दिया है, जब जो बाइडेन प्रशासन ने हजारों शरण मामलों को मंज़ूरी दी थी और 19 देशों के नागरिकों को ग्रीन कार्ड जारी किए गए थे.अमेरिकी प्रशासन अब इन तमाम मामलों की दोबारा जांच कर रहा है ताकि खामियों या संभावित जोखिमों की पहचान की जा सके.

    पहले भी लगाया गया था 12 देशों पर प्रतिबंध

    कुछ महीने पहले ट्रंप ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश को पूरी तरह रोक दिया था.साथ ही, 7 देशों पर सीमित प्रतिबंध लगाए गए थे. ट्रंप का कहना था कि यह अमेरिकी नागरिकों को “आतंकी जोखिमों और खतरनाक बाहरी तत्वों” से बचाने के लिए आवश्यक है. यह बैन केवल प्रवासियों पर नहीं, बल्कि पर्यटकों, छात्रों और बिज़नेस विज़िटर्स पर भी लागू है.

    अमेरिका का संदेश स्पष्ट: सुरक्षा सर्वोपरि

    इन सभी कदमों से यह साफ दिखाई देता है कि ट्रंप प्रशासन अपनी सुरक्षा नीति को पहले से अधिक कठोर बनाने की दिशा में बढ़ रहा है. हालांकि यह निर्णय कई देशों के साथ कूटनीतिक संबंधों को प्रभावित कर सकता है, लेकिन अमेरिका फिलहाल अपनी प्राथमिकता राष्ट्रीय सुरक्षा पर ही सबसे ज़्यादा ज़ोर दे रहा है.

    यह भी पढ़ेंः पूरा हुआ आसिम मुनीर का ख्‍वाब, बने पाकिस्तान के पहले CDF, शहबाज ने की थी सिफारिश, क्या होगा इसका असर?