Weather Update: जहरीले धुएं के बीच ठंड की दस्तक, AQI भी बेहद खराब, कोल्ड वेव का अलर्ट जारी

    राजधानी में दिसंबर की शुरुआत ही मुसीबतों से भरी साबित हो रही है.

    Weather Update bad AQI cold wave alert issued
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    राजधानी में दिसंबर की शुरुआत ही मुसीबतों से भरी साबित हो रही है. एक ओर वायु प्रदूषण ने फिर से खतरनाक स्तर छू लिया है, वहीं दूसरी ओर तापमान में भारी गिरावट ने कड़ाके की ठंड का एहसास करा दिया है. शुक्रवार सुबह का मौसम और हवा दोनों दिल्लीवासियों को परेशान करने के लिए काफी थे. दिल्ली का AQI एक बार फिर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया, जो साफ संकेत है कि आने वाले दिनों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं.

    दिल्ली का AQI फिर 300 के पार

    शुक्रवार सुबह राजधानी का औसत AQI 324 दर्ज किया गया, जो सीधे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. यह स्थिति खास तौर पर चिंताजनक है क्योंकि पिछले सप्ताह हल्का सुधार दर्ज किया गया था, लेकिन बदलते मौसम और ट्रैफिक बढ़ने के साथ हवा में फिर से ज़हर घुलना शुरू हो गया.

    शहर के कई प्रमुख इलाकों में प्रदूषण का स्तर और भी खराब रहा. कुछ मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 340 से 360 तक दर्ज किया गया. स्मॉग और ठंडी हवा की वजह से सुबह के समय दृश्यता भी प्रभावित हुई, जिससे लोगों को यात्रा के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

    विशेषज्ञों के अनुसार ठंड की वजह से हवा का प्रवाह कम हो जाता है, जिससे प्रदूषक जमीन के पास जमा होने लगते हैं. इसी वजह से तापमान गिरते ही प्रदूषण कई गुना बढ़ जाता है.

    सरकार की आपात बैठक, सख्त निर्देश जारी

    बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल की अध्यक्षता में लोक निवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े विभागों और जिला अधिकारियों को कई तात्कालिक निर्देश दिए गए.

    बैठक में यह निर्णय लिया गया कि—

    • निर्माण स्थलों पर धूल और मलबे को नियंत्रित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.
    • सड़क किनारे जमा धूल की मशीन से सफाई और पानी का छिड़काव बढ़ाया जाएगा.
    • सार्वजनिक स्थलों और व्यस्त बाजारों की सफाई पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.
    • लापरवाही बरतने वाले सरकारी कर्मियों की ACR में कार्रवाई दर्ज की जाएगी.

    मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि दिल्ली को हर साल इस प्रदूषण संकट से बचाने के लिए स्थायी समाधान ढूंढना बेहद ज़रूरी है. उन्होंने कहा कि अभी जो कदम उठाए जा रहे हैं, वे केवल तात्कालिक राहत के लिए हैं.

    तापमान में गिरावट, पहली 'कड़क ठंड'

    राजधानी में ठंड ने भी हालात बिगाड़ दिए हैं. गुरुवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 5.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जो सामान्य स्तर से करीब 4 डिग्री कम है. यह इस सीजन का अब तक का सबसे ठंडा दिन रहा.

    दिन में अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे रहा और 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. हवा में नमी और ठंडे बयारों की वजह से वास्तविक महसूस किया गया तापमान और भी कम था. सुबह-शाम का वक्त इस समय बेहद सर्द और धुंधभरा बना हुआ है.

    IMD का अलर्ट- 6 दिसंबर से कोल्ड वेव शुरू

    मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 6 दिसंबर से राजधानी में कोल्ड वेव की शुरुआत हो सकती है. अगले कुछ दिनों में मौसम के यह हाल रहने की संभावना है—

    • 6 दिसंबर: पूर्ण रूप से कोल्ड वेव का असर
    • 7 से 10 दिसंबर: सुबह-सुबह घना कोहरा और शैलो फॉग
    • दिन का तापमान: 24–25 डिग्री सेल्सियस
    • रात का तापमान: 8–9 डिग्री सेल्सियस

    हवा की गति बहुत कम रहने की वजह से प्रदूषण में खास सुधार की उम्मीद भी कम है. इसका मतलब यह है कि दिल्ली को अगले हफ्ते तक स्मॉग और ठंड दोनों का सामना करना पड़ेगा.

    ये भी पढ़ें- लग्जरी घड़ियों के शौकिन हैं पुतिन, ये वाली है उनकी फेवरेट... देखें रूसी राष्ट्रपति का वॉच कनेक्शन