'अमेरिका ने कुत्ते पाले- वर्दी वाले, वर्दी वाले', आसिम मुनीर के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग; VIDEO वायरल

    पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में एक बार फिर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. बुधवार को रावलकोट में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और पाकिस्तान की सेना के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने विशेष रूप से पाकिस्तान सेना चीफ असीम मुनीर को निशाना बनाया और उन पर अमेरिका के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया.

    America ne kutte pale wardi wale wardi wale protestor slogan against asim munir
    Image Source: Social Media

    पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में एक बार फिर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. बुधवार को रावलकोट में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और पाकिस्तान की सेना के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने विशेष रूप से पाकिस्तान सेना चीफ असीम मुनीर को निशाना बनाया और उन पर अमेरिका के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कश्मीरियों के मानवाधिकार लगातार कुचले जा रहे हैं.

    रावलकोट में यह विरोध प्रदर्शन पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) की पूर्व संध्या पर हुआ. लोगों ने असीम मुनीर को डोनाल्ड ट्रंप की कठपुतली बताते हुए नारे लगाए, जैसे- “अमेरिका ने कुत्ते पाले- वर्दी वाले, वर्दी वाले.” इस दौरान पीओके में पाकिस्तान आर्मी के प्रति जनता में गहरी नाराजगी देखने को मिली.

    पीओके में बढ़ता गुस्सा

    यह कोई पहला मामला नहीं है जब पीओके में पाकिस्तान की सरकार और सेना के खिलाफ प्रदर्शन हुए हों. पिछले कुछ वर्षों में मुजफ्फराबाद और अन्य शहरों में लोग बार-बार सड़कों पर उतरकर अपनी नाराजगी जताते रहे हैं. कई मौकों पर पाकिस्तानी सुरक्षाबलों को भी प्रदर्शनकारियों ने दौड़ाकर पीछा किया और पीटा.

    बीते साल मई में भी पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद में भारी हिंसा देखने को मिली थी. इस दौरान महंगे टैक्स, बढ़ती आटे की कीमतें और बिजली बिलों के विरोध में लोग सड़कों पर उतरे. पाकिस्तान की सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े, जबकि जनता ने भी कई सुरक्षा कर्मियों पर जमकर हमला किया.

    पीओके में पाक सेना का अत्याचार

    पाकिस्तान की सेना अक्सर भारत पर कश्मीर मुद्दे को लेकर आरोप लगाती रही है. लेकिन जिस हिस्से पर उसने कब्जा किया है, वहां के लोग पाकिस्तान की नीतियों से बुरी तरह परेशान हैं. पाकिस्तान पीओके को “आज़ाद” बताता है, लेकिन वास्तविकता में वहां के लोग लगातार सैन्य अत्याचार और उत्पीड़न झेल रहे हैं. यही वजह है कि लोग बार-बार सड़कों पर उतरते हैं.

    भारत-पाक तनाव के बीच विरोध

    पीओके में ये प्रदर्शन ऐसे समय में हो रहे हैं जब पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. हाल के समय में पीओके में भारत से समर्थन की आवाजें भी सुनने को मिली हैं. पाकिस्तान की सरकार ने इन आवाज़ों को दबाने की कोशिश की है. वहीं, मंगलवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और असीम मुनीर की ओर से भारत को धमकियां भी जारी की गईं.

    यह भी पढ़ें:  स्वतंत्रता दिवस के जश्न के भाषण में शेखी बघार रहा पाकिस्तान, छाती फुलाकर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बोला झूठ