मध्य पूर्व में युद्ध के बादल अब और गहराते दिख रहे हैं. ईरान और इजरायल के बीच चल रही सैन्य टकराव अब एक बड़े मोड़ पर पहुंच गया है, क्योंकि अमेरिका की सक्रिय भूमिका अब खुलकर सामने आ रही है. इजरायली मीडिया के हवाले से जो रिपोर्ट सामने आई हैं, उनके मुताबिक ईरान की ओर से इजरायल पर किए गए हालिया मिसाइल और ड्रोन हमले को अमेरिकी एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट कर हवा में ही नष्ट कर दिया. इससे यह साफ होता है कि अमेरिका अब सिर्फ कूटनीतिक नहीं, बल्कि सैन्य रूप से भी इस संघर्ष का हिस्सा बन चुका है.
मिसाइलों की बारिश, पर तबाही टली
बताया जा रहा है कि ईरान ने उत्तरी और मध्य इजरायल को निशाना बनाकर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलें और आत्मघाती ड्रोन दागे थे. लेकिन इनमें से ज्यादातर को इजरायल की आयरन डोम और डेविड स्लिंग, तथा अमेरिका की पैट्रियट और THAAD मिसाइल रक्षा प्रणाली ने हवा में ही नष्ट कर दिया. यह तकनीकी कामयाबी जहां इजरायल के लिए बड़ी राहत बनी, वहीं इससे यह भी जाहिर हो गया कि अमेरिका अब इस संघर्ष के केंद्र में आ चुका है.
ट्रंप की हरी झंडी: ईरान पर कार्रवाई को मंजूरी?
इस घटनाक्रम के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की हालिया गतिविधियां भी वैश्विक ध्यान का केंद्र बन रही हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ट्रंप ने एक सीक्रेट मीटिंग में ईरान पर सैन्य कार्रवाई की योजना को मंजूरी दे दी है. अमेरिका अब उन सैन्य ठिकानों से फौज और उपकरण हटा रहा है, जो संभावित रूप से ईरानी हमले का निशाना बन सकते हैं.
तेहरान पर इजरायली पलटवार
इस मिसाइल हमले के जवाब में इजरायल ने भी अपनी जवाबी रणनीति दिखाई है. इजरायली वायुसेना ने तेहरान में ईरानी सैन्य ठिकानों पर हमले किए, जिनमें मिसाइल लॉन्चर और ड्रोन डिपो को तबाह कर दिया गया. ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन हमलों में कई इमारतें जमींदोज हो गईं और राजधानी में लोगों के बीच जबरदस्त दहशत का माहौल है. तेहरान से मिल रही तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि शहर के कुछ हिस्सों से नागरिक पलायन शुरू कर चुके हैं.
क्या मिडिल ईस्ट वॉरज़ोन बनने जा रहा है?
अब जब ईरान, इजरायल और अमेरिका जैसे बड़े खिलाड़ी सीधे युद्ध की स्थिति में आ रहे हैं, रणनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह टकराव जल्द ही एक बहुपक्षीय युद्ध का रूप ले सकता है. मध्य पूर्व के कई देशों में तनाव पहले से मौजूद है और इस युद्ध में नए देशों के खिंचने की पूरी संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः भारत से डरकर 'क्रेडिटखोर' के पैरों में गिरा आसिम मुनीर, अब कह रहा- ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार मिले