अक्षय कुमार की 'Housefull 5' ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 3 दिन में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री

    बॉलीवुड की सबसे मस्तीभरी फ्रेंचाइज़ी 'हाउसफुल' की पांचवीं किस्त एक बार फिर दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर रही है. 'हाउसफुल 5' के आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मच गया है.

    Akshay Kumar s movie housefull 5 box office collection worldwide
    Image Source: Social Media

    Housefull 5 Box Office Collection: बॉलीवुड की सबसे मस्तीभरी फ्रेंचाइज़ी 'हाउसफुल' की पांचवीं किस्त एक बार फिर दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर रही है. 'हाउसफुल 5' के आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मच गया है. रिलीज़ के महज तीन दिन में ही फिल्म ने अपनी पकड़ इतना मज़बूत बना ली है कि ट्रेड एनालिस्ट भी हैरान हैं. मजेदार कहानी, तगड़ी स्टारकास्ट और जबरदस्त कॉमेडी का तड़का इस फिल्म को दर्शकों के बीच हिट बना रहा है.

    ओपनिंग में छाया 'हाउसफुल 5' का जादू

    रिलीज के पहले दिन 24 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 31 करोड़ का कारोबार किया. यानी दो दिन में कुल नेट कलेक्शन 55 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन 65 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका था. तीसरे दिन, यानी रविवार को, फिल्म ने 15 करोड़ और जोड़ लिए, जिससे तीन दिन की कुल कमाई 80 करोड़ रुपये के पार जा चुकी है.

    विदेशों में भी मिला बंपर रिस्पॉन्स

    केवल भारत ही नहीं, ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर भी 'हाउसफुल 5' का जलवा बरकरार है. शुरुआती दो दिनों में ही फिल्म ने 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन विदेशों में कर लिया है. तीसरे दिन के ओवरसीज आंकड़े अभी बाकी हैं, लेकिन ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, और यह कुल कमाई अब तक 102 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है.

    अब तक की सबसे महंगी हाउसफुल फिल्म

    255 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और निर्माता हैं साजिद नाडियाडवाला. 'हाउसफुल 5' को लेकर एक खास बात यह है कि इसमें पहली बार दो-दो क्लाइमैक्स दिखाए गए हैं, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है. साथ ही फिल्म में अक्षय कुमार समेत 20 से अधिक कलाकार नजर आ रहे हैं, जो इसे एक मल्टीस्टारर ब्लॉकबस्टर का रूप देते हैं.

    हाउसफुल 5 तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड?

    फिल्म की रफ्तार देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि 'हाउसफुल 5' आने वाले दिनों में कई रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है. अब निगाहें इस पर टिकी हैं कि फिल्म अपने बजट से कितनी ज्यादा कमाई कर पाती है और क्या यह 300 करोड़ क्लब में भी शामिल होगी?

    ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने खुद लोगों के पास जाकर पूछा हाउसफुल-5 का रिव्यू, किसी ने नहीं दिया भाव!