अक्षय कुमार ने खुद लोगों के पास जाकर पूछा हाउसफुल-5 का रिव्यू, किसी ने नहीं दिया भाव!

    बॉलीवुड की मोस्ट एंटरटेनिंग फ्रेंचाइज़ी 'हाउसफुल' की पांचवीं किस्त ने एक बार फिर दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया है. 'हाउसफुल 5' रिलीज होते ही दर्शकों की पहली पसंद बन चुकी है और अब यह फिल्म सिर्फ दो दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है

    Akshay Kumar Take Review from people of housefull 5
    Image Source: Social Media

    बॉलीवुड की मोस्ट एंटरटेनिंग फ्रेंचाइज़ी 'हाउसफुल' की पांचवीं किस्त ने एक बार फिर दर्शकों के बीच तहलका मचा दिया है. 'हाउसफुल 5' रिलीज होते ही दर्शकों की पहली पसंद बन चुकी है और अब यह फिल्म सिर्फ दो दिनों में 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म को न केवल बेहतरीन ओपनिंग मिली, बल्कि इसकी अनोखी पेशकश ने भी लोगों का ध्यान खींचा  जी हां, ये फिल्म दो अलग-अलग एंडिंग्स के साथ रिलीज हुई है, जो अपने आप में बॉलीवुड के लिए एक नया प्रयोग है.

    अक्षय कुमार ने बदले अंदाज़ में लिया फैंस का रिएक्शन

    फिल्म की रिलीज के बाद सुपरस्टार अक्षय कुमार खुद थिएटर पहुंचे, लेकिन एक स्पेशल मास्क पहनकर  जिससे कोई भी उन्हें पहचान न सके. उनका मकसद था आम दर्शकों से रियल रिएक्शन जानना. दिलचस्प बात यह रही कि ज्यादातर लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए. कुछ ने उन्हें सीधे इग्नोर कर दिया तो कुछ ने उन्हें एक कॉमन कंटेंट क्रिएटर समझकर अपना फीडबैक दे डाला.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    इस पूरे वाकये का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग अक्षय के इस डाउन-टू-अर्थ ऐक्ट की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं, “ये है सच्चा स्टार – जो अपने काम को लेकर इतना पैशनेट है.”

    कहानी में ट्विस्ट: दो एंडिंग्स ने दर्शकों को चौंकाया

    ‘हाउसफुल 5’ की सबसे बड़ी खासियत है इसका डुअल एंडिंग कॉन्सेप्ट. यानी एक ही फिल्म दो अलग-अलग तरीकों से खत्म होती है और यह एंडिंग स्क्रीन के हिसाब से तय है. इस नए प्रयोग ने दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लाने का एक नया बहाना दिया है. सोशल मीडिया पर भी लोग इस कॉन्सेप्ट की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

    कमाई में भी हिट, कंटेंट में भी जबरदस्त

    फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कई और बड़े चेहरे हैं, जिनमें रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन और पूजा हेगड़े शामिल हैं. 2 दिनों में ही 54 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी फिल्म, रविवार को और बड़ी छलांग लगाने को तैयार है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले वीकेंड तक 80 करोड़ के करीब पहुंच सकती है.

    यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर क्यों ट्रोल होने लगे बादशाह? लोगों ने कहा- तुम भाई आदमी बहुत गलत हो