अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर पाकिस्तान का पहला रिएक्शन, जानिए क्या बोले बिलावल भुट्टो

    Ahamdabad Plane Crash: गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का एक यात्री विमान टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद भयानक हादसे का शिकार हो गया. इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे.

    Ahamdabad Plane Crash Pakian first rection on it
    Image Source: Social Media

    Ahamdabad Plane Crash: गुरुवार दोपहर अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का एक यात्री विमान टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद भयानक हादसे का शिकार हो गया. इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें दो पायलट और 12 केबिन क्रू भी शामिल थे. हादसे के बाद घटनास्थल से उठता काले धुएं का गुबार और वहां का भयावह दृश्य कई वीडियो में सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है.

    विमान ने टेक-ऑफ के तुरंत बाद गवाया नियंत्रण

    एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से उड़ान भरी थी. कुछ ही समय बाद विमान एयरपोर्ट की सीमा के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा अहमदाबाद के मेघानीनगर आईजीपी परिसर में हुआ, जहां विमान जमीन से टकराया और देखते ही देखते आसमान में काला धुआं छा गया.

    विमान में सवार थे 242 लोग

    दुर्घटनाग्रस्त विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे. विमान का संचालन कैप्टन सुमित सभरवाल कर रहे थे, जिनके पास 8,200 घंटे का उड़ान अनुभव था. उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे, जिनके पास 1,100 घंटे का अनुभव था. हादसे के समय विमान में कुल 12 क्रू मेंबर मौजूद थे.

    अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रियाएं

    इस दर्दनाक हादसे पर भारत ही नहीं, दुनिया भर से संवेदनाएं आ रही हैं. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "भारत में हुए विमान हादसे की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. इस कठिन समय में मैं भारतीय नागरिकों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं."

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी हादसे को बेहद भयावह बताया. उन्होंने कहा, "अहमदाबाद में लंदन आ रहे विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना अत्यंत दुखद है. पल-पल की जानकारी ली जा रही है और मेरी संवेदनाएं यात्रियों तथा उनके परिजनों के साथ हैं."

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे को "हृदय विदारक" बताया. उन्होंने कहा, "अहमदाबाद में हुई त्रासदी से हम सभी स्तब्ध और अत्यंत दुखी हैं. यह क्षति शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती. सरकार पीड़ितों की हरसंभव सहायता कर रही है."

    हादसे के वीडियो ने झकझोरा

    हादसे के बाद सामने आए वीडियो में घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी, जलता मलबा और आसमान में फैला काला धुआं साफ देखा जा सकता है. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है.

    यह भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना हर हाल में खरीदना चाहती है इजरायल की ये दो मिसाइलें, जानें इनकी ताकत और रेंज