गुजरात के जामनगर से द्वारका तक की पदयात्रा पूरी, राधिका संग द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे अनंत अंबानी ने क्या कहा?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अनंत अंबानी ने गुजरात के जामनगर से द्वारका तक की अपनी पदयात्रा पूरी की और आज रविवार को वह द्वारकाधीश के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे.

Jamnagar to Dwarka in Gujarat is complete Anant Ambani arrived with Radhika
अनंत अंबानी | Photo: ANI

रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अनंत अंबानी ने गुजरात के जामनगर से द्वारका तक की अपनी पदयात्रा पूरी की और आज रविवार को वह द्वारकाधीश के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे. इस यात्रा में उनके साथ उनकी मां नीता अंबानी और पत्नी राधिका भी मौजूद थीं. परिवार के इस धार्मिक यात्रा में अनंत अंबानी को स्थानीय लोगों ने फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया.

अनंत अंबानी और उनके परिवार ने पदयात्रा के बाद द्वारका के प्रसिद्ध जगत मंदिर में भगवान द्वारकाधीश के दर्शन किए और पूजा-अर्चना में भाग लिया. मंदिर परिसर में भारी भीड़ जमा थी, और भक्तगण भी इस धार्मिक अवसर का हिस्सा बने.

धार्मिक वातावरण में स्वागत

पदयात्रा के दौरान, अनंत अंबानी का स्वागत विशेष रूप से धर्मिक तरीके से किया गया. द्वारका के जगत मंदिर के मार्ग में शारदा पीठ के ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार किए गए. इसके साथ ही, छात्रों ने भी मंत्रोच्चार कर उनकी यात्रा का स्वागत किया. स्थानीय समुदाय में इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह था, और कई लोग सड़क पर गरबा नृत्य कर उनकी यात्रा का अभिनंदन कर रहे थे.

अनंत अंबानी का संदेश

इस 10 दिवसीय पदयात्रा के समापन पर अनंत अंबानी ने कहा, “आज रामनवमी के पावन अवसर पर हम श्री द्वारकाधीश के दर्शन करेंगे और श्रीरामचरितमानस का पाठ भी करेंगे. इस यात्रा का उद्देश्य भगवान से प्रार्थना करना है कि वे सभी को सुख, संतुष्टि और स्वास्थ्य प्रदान करें. मैं भगवान के चरणों में अपना सिर झुका कर उनसे प्रेरणा प्राप्त करूंगा.”

उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू धर्म उनके लिए जीवन पद्धति से भी बढ़कर है. हिंदू धर्म प्रेम से भरा धर्म है, जो सबका धर्म है. मैं भगवान का सेवक हूं और उन्हें सब कुछ समर्पित करता हूं.

ये भी पढ़ेंः अमेरिकी सैन्य ठिकानों को नेस्तनाबूद कर सकती हैं ईरान की ये मिसाइलें, ट्रंप क्या करेंगे?