दुनिया को आने वाले समय में एक विनाशकारी आपदा का सामना करना पड़ सकता है — और इसका केंद्र बन सकता है अमेरिका का पश्चिमी तट. वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि भविष्य में एक मेगा सुनामी अमेरिका के तटीय इलाकों को तबाह कर सकती है. इस सुनामी की लहरें सामान्य लहरों से सैकड़ों गुना बड़ी होंगी और इसकी वजह बनेगा एक शक्तिशाली भूकंप, जो कैस्केडिया सबडक्शन जोन में किसी भी समय आ सकता है.
किस क्षेत्र में मंडरा रहा है सबसे बड़ा खतरा?
यह आपदा सबसे ज्यादा अलास्का, हवाई, ओरेगन, वाशिंगटन और उत्तरी कैलिफोर्निया जैसे इलाकों को प्रभावित कर सकती है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह भूकंप इतनी ताकतवर होगा कि इससे तटरेखा का बड़ा हिस्सा 6.5 फीट तक डूब सकता है. इसके बाद जो मेगा सुनामी उठेगी, उसकी लहरें 1,000 फीट तक ऊंची हो सकती हैं — यानी दर्जनों मंजिला इमारतों से भी बड़ी.
वर्जीनिया टेक की रिसर्च में क्या कहा गया?
वर्जीनिया टेक यूनिवर्सिटी की भूवैज्ञानिक टीना ड्यूरा द्वारा किए गए अध्ययन में बताया गया कि कैस्केडिया सबडक्शन जोन लंबे समय से सक्रिय नहीं हुआ है, लेकिन इसकी चुप्पी ही आने वाले खतरे का संकेत हो सकती है. उनके अनुसार, अगले 50 वर्षों में इस क्षेत्र में 8.0 तीव्रता का भूकंप आने की 15% संभावना है.
सबसे ज्यादा नुकसान किन जगहों पर होगा?
रिसर्च में सबसे ज्यादा जोखिम दक्षिणी वाशिंगटन, ओरेगन और उत्तरी कैलिफोर्निया को बताया गया है. इन क्षेत्रों में तटीय बाढ़ का प्रभाव भयानक होगा और समुद्र की लहरें कई मील अंदर तक तबाही मचा सकती हैं.
क्या होती है 'मेगा-सुनामी'?
मेगा-सुनामी सामान्य सुनामी से कहीं ज्यादा खतरनाक होती है. जबकि एक सामान्य सुनामी की लहरें कुछ फीट ऊंची होती हैं, वहीं मेगा-सुनामी की लहरें सैकड़ों से लेकर हजार फीट तक की ऊंचाई तक पहुंच सकती हैं. ये लहरें भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट, या विशाल भूस्खलन से उत्पन्न होती हैं और बहुत तेजी से जमीन के अंदर तक फैलती हैं, जिससे बचाव के लिए बेहद कम समय मिलता है.
क्या इससे बचा जा सकता है?
अभी तक यह तय नहीं है कि यह भूकंप और सुनामी कब आएंगे, लेकिन वैज्ञानिक लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि तटीय क्षेत्रों में हाई अलर्ट रखा जाए और आपदा प्रबंधन योजनाएं तैयार रखी जाएं. भले ही इसकी संभावना 15% बताई गई है, लेकिन अगर यह घटना घटी, तो यह 21वीं सदी की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदाओं में से एक हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः रात में औरतों के कपड़े क्यों पहनते थे NT Ramarao? जानिए आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की ये दिलचस्प कहानी