Mohan Charan Majhi Oath Ceremony/ओडिशाः इस विधानसभा चुनाव ओडिशा में 25 साल के बाद भाजपा को जीत हासिल हुई है. इसी के साथ पहली बार आज भाजपा की सरकार ओडिशा में भी बनने जा रही है. आज शाम नए मुख्यंत्री मोहन चरण माझी ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले हैं.
#BreakingNews|CR| ओडिशा में आज BJP सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 12, 2024
मोहन चरण माझी लेंगे ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ
प्रभाती परिडा और कनक वर्धन सिंह डिप्टी CM बनेंगे
मोहन माझी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे PM मोदी
शपथ ग्रहण में अमित शाह और जेपी नड्डा भी होंगे शामिल
समारोह को लेकर… pic.twitter.com/XKcOG0Y3qQ
ओडिशा में सीएम पद का शपथ समारोह आज
बीजेपी ने काफी सस्पेंस के बाद इस बात पर लगे विराम को हटा दिया है. कि आखिर ओडिशा का अगला मुख्यंत्री कौन होने वाला है. पार्टी द्वारा चयनित पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और भूपेंद्र सिंह ने विधायक दल की बैठक में मोहन चरण माझी के नाम की घोषणा की है. इसी के साथ आज मुख्यंत्री पद की शपथ लेने के लिए मोहन माझी तैयार है. आज शाम 5 बजे भुवनेश्वर के जनता मैदान में मोहन चरण माझी ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
यह भी पढ़े: CM पद की शपथ लेंगे चंद्रबाबू नायडू आज, PM मोदी भी होंगे मौजूद
PM भी होंगे शामिल
बीजेपी पहली बार सरकार बनाने के साथ-साथ ओडिशा को नया सीएम तो देने जा रही है. लेकिन आपको बता दें कि इस बार ओडिशा को दो डिप्टी सीएम भी मिलने वाले हैं. दरअसल पार्टी ने इस बार ओडिशा में दो डिप्टी सीएम को नियुक्त करने का फैसला किया है. मोहन माझी के साथ-साथ केवी सिंह देव और प्रभाती परिदा भी आज डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. वहीं इस शपथ समारोह के दौरान पीएम मोदी भी मौजूद रहने वाले हैं.
बीजेपी की हुई जीत
इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 147 सीटों में से 78 सीटें हासिल हुई है. वहीं बीजेडी को 51 और कांग्रेस को केवल 14 सीटें मिली. नतीजे सामने आने के बाद भाजका पूर्ण बहुमत हासिल हुआ है. जिसके बाद पार्टी ने मुख्यमंत्री के रुप में मोहन माझी को चुन लिया है. 25 साल से सीएम की कुर्सी पर काबित नवीन पटनायक का कार्यकाल इस साल समाप्त हो चुका है.
यह भी पढ़े: पीयूष गोयल ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का कार्यभार संभाला, राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने किया स्वागत