Chandrababu Naidu Oath Ceremony/आंध्र प्रदेश:आज टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. पिछली तीन कार्यकाल के बाद चौथी बार भी जनता ने चंद्रबाबू नायडू को मुख्यमंत्री के रुप में चुन लिया है. नायडू का विजयवाड़ा के बाहरी इलाके में गन्नावरम हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली आइटी पार्क में बुधवार दोपहर 11.27 बजे शपथ लेने का कार्यक्रम है. मंगलवार को तेलुगू देशम विधायक दल और राजग के घटक दलों ने नायडू को अपना नेता चुना.
#BreakingNews|CR| आज आंध्र प्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह होगा
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 12, 2024
सुबह 11 बजे विजयवाड़ा में होगा शपथ ग्रहण समारोह
आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे चंद्रबाबू नायडू
चौथी बार CM पद की शपथ लेंगे चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश के डिप्टी CM बनेंगे पवन कल्याण
चंद्रबाबू नायडू की… pic.twitter.com/udorHJj2BX
शपथ समारोह में पीएम मोदी भी हो सकते शामिल
बता दें कि इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के सात कई अन्य महमानों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही टीडीपी के 19, जनसेना के 3 और बीजेपी के 2 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते है. दोनों ही शपथ समारोह में पीएम मोदी के साथ बीजेपी के आला नेता और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
यह भी पढ़े: पीयूष गोयल ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का कार्यभार संभाला, राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने किया स्वागत
शपथ से एक दिन पहले घोषणा
वहीं आपको बता दें कि आज भले ही चंद्रबाबू नायडू सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले यानी मंगलवार को उन्होंने एक बड़ी घोषणा की. जिसमें उन्होंने अमरावती को राज्य की एकमात्र राजधानी बनाने का ऐलान का. एनडीए विधायक दल की बैठक के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने दक्षिणी राज्य के लिए केंद्र सरकार से सहयोग मांगा है और उन्हें इसका आश्वासन भी मिला है.
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में टीडीपी, जनसेना और भाजपा गठबंधन बनाकर चुनाव मैदान में उतरीं थीं. वहीं इस चुनाव में टीडीपी को 175 में से 135 सीटें हासिल हुई थी. वहीं जनसेना पार्टी ने 21 सीटें जीती. वहीं भाजपा के खाते में 8 सीटें ही आ पाई. लेकिन वाईएसआरसीपी महज 11 सीटों पर सिमट गई.
यह भी पढ़े: PM Modi ने बदली X पर अपने अकाउंट की प्रोफाइल और कवर फोटो, NDA कैबिनेट मंत्रियों के साथ वाली तस्वीर लगाई