मुंबई : महाराष्ट्र सरकार में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच कथित मतभेदों की खबरों के बीच शिंदे ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार में कोई 'कोल्ड वॉर' नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार के भीतर सब कुछ सामान्य और सामंजस्यपूर्ण है.
यह भी पढे़ं : उदित राज के बयान पर गरमाई सियासत— मायावती का पलटवार, आकाश आनंद ने दी चेतावनी
विवाद की खबरें और शिंदे की सफाई
महायुति सरकार बनने के कुछ ही महीनों में सरकार के भीतर तनाव की खबरें सामने आती रही हैं. विशेष रूप से, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच मतभेद की अटकलें लगाई जाती रही हैं.
शिंदे के कुछ महत्वपूर्ण बैठकों में अनुपस्थित रहने, समानांतर विभागीय समीक्षा बैठकें लेने और वार रूम स्थापित करने जैसी घटनाओं ने इन अटकलों को और बल दिया है. हाल ही में, मुख्यमंत्री राहत कोष के बावजूद उपमुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता प्रकोष्ठ की स्थापना को लेकर भी चर्चा गरम रही.
हालांकि, इस विषय पर चुप्पी तोड़ते हुए शिंदे ने कहा, "महायुति की तीनों पार्टियों में कोई मतभेद नहीं है और न ही कोई कोल्ड वॉर या हॉट वॉर होने वाला है. हम जनता की सेवा के लिए एकजुट हैं और मिलकर काम कर रहे हैं. यह महाविकास आघाड़ी नहीं है कि यहां मतभेद या अंदरूनी संघर्ष देखने को मिले."
चिकित्सा सहायता प्रकोष्ठ को लेकर प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री राहत कोष के होते हुए भी उपमुख्यमंत्री द्वारा चिकित्सा सहायता प्रकोष्ठ की स्थापना को लेकर शिंदे ने स्पष्ट किया कि यह केवल जनता की भलाई के लिए किया गया कदम है. उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है और इसी दिशा में यह कदम उठाया गया है. इस प्रकोष्ठ का नेतृत्व शिंदे के करीबी सहयोगी मंगेश चिवटे करेंगे.
फडणवीस का समर्थन
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा चिकित्सा सहायता प्रकोष्ठ की स्थापना का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, "इसमें कुछ भी गलत नहीं है. जब मैं उपमुख्यमंत्री था, तब मैंने भी ऐसा किया था. हमारा उद्देश्य केवल लोगों की मदद करना है."
सरकार में मतभेद की अटकलों के बीच दोनों शीर्ष नेताओं के बयानों से यह स्पष्ट होता है कि महायुति सरकार में सब कुछ सामान्य है और सभी नेता एकजुट होकर जनता की सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं : 'बांग्लादेश को टेररिस्ट देश बना दिया, यूनुस खान को छोड़ूंगी नहीं', शेख हसानी का बड़ा हमला