पाकिस्तान की कश्मीर को लेकर की जाने वाली बयानबाजी लगातार विवादों में घिरी रहती है, और इस बार भी पाकिस्तान ने अपनी पुरानी आदतों को जारी रखते हुए भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का संदर्भ दिया. इस पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की, और पाकिस्तान की इस करतूत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सख्ती से नकारा. अमेरिका में इस्लामोफोबिया के खिलाफ आयोजित एक बैठक में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए उसे सख्त लहजे में जवाब दिया.
पाकिस्तान की बयानबाजी पर कड़ी टिप्पणी
पार्वथानेनी हरीश ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव द्वारा जम्मू और कश्मीर का अनुचित संदर्भ देने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की यह पुरानी आदत बन गई है कि वह बार-बार कश्मीर का जिक्र करता है, लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं होगा. न तो उनका दावा कभी स्वीकार किया जाएगा, और न ही सीमा पार आतंकवाद के उनके कृत्य को जायज़ ठहराया जा सकेगा." उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान का यह रवैया सिर्फ बेमानी है, और भारत की स्थिति स्पष्ट है कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यह हमेशा रहेगा.
इस्लामोफोबिया पर भी जताई चिंता
इस्लामोफोबिया के खिलाफ लड़ाई को लेकर अपनी टिप्पणी में हरीश ने कहा, "इस्लामोफोबिया केवल एक धार्मिक भेदभाव का रूप नहीं है, बल्कि यह व्यापक संघर्ष का हिस्सा है. हमें ऐसे समाज की ओर बढ़ना चाहिए, जहां हर व्यक्ति को, चाहे वह किसी भी धर्म से ताल्लुक रखता हो, सम्मान और सुरक्षा मिल सके. हमें कट्टरता और इस्लामोफोबिया के खिलाफ एकजुट होकर काम करने की जरूरत है."
#WATCH | Permanent Representative of India to the United Nations, New York, Parvathaneni Harish, says, "As it is their habit, the former Foreign Secretary of Pakistan today has made an unjustified reference to the Indian Union territory of Jammu and Kashmir. Frequent references… pic.twitter.com/zH6FEa0KBc
— ANI (@ANI) March 14, 2025
पाकिस्तान की कट्टर मानसिकता को नकारते हुए भारत ने की आलोचना
पार्वथानेनी हरीश ने पाकिस्तान की कट्टर मानसिकता पर भी निशाना साधते हुए कहा कि "पाकिस्तान का कट्टरपन किसी से छुपा नहीं है. इसकी मानसिकता में कोई बदलाव नहीं आएगा, और वास्तविकता यह है कि जम्मू-कश्मीर हमेशा भारत का अभिन्न हिस्सा रहेगा." उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के इस तरह के प्रयास केवल वास्तविकता को बदलने की कोशिश हैं, लेकिन वे कभी सफल नहीं हो सकते.
ये भी पढ़ेंः Weather Update: होली पर दिल्ली में खूब बरसे बदरा, आज भी होगी बारिश; IMD ने जारी किया अलर्ट