लखनऊ : कांग्रेस नेता उदित राज के एक विवादित बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने इस बयान को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला, वहीं उनके भतीजे आकाश आनंद ने उदित राज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
आकाश आनंद ने यूपी पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो बहुजन समाज इसका जवाब देना जानता है.
3. साथ ही, कुछ दलबदलू अवसरवादी व स्वार्थी दलित लोग अपने आक़ाओं को खुश करने के लिए जो अनर्गल बयानबाजी आदि करते रहते हैं उनसे भी बहुजन समाज को सावधान रहने व उन्हें गंभीरता से नहीं लेने की जरूरत है क्योंकि वे ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति’ मूवमेन्ट से अनभिज्ञ व अपरिचित हैं।
— Mayawati (@Mayawati) February 18, 2025
यह भी पढ़ें : भारत में एलन मस्क की Tesla ने लोगों को नौकरी देना शुरू किया, बड़े विस्तार की तैयारी में कंपनी
मायावती का कांग्रेस पर प्रहार
मायावती ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवनकाल में और उनके देहांत के बाद भी, कांग्रेस पार्टी ने दलितों और बहुजनों के आत्म-सम्मान के संघर्ष का तिरस्कार किया है. इसलिए कांग्रेस कभी भी इनकी सोच और नीतियों पर खरी नहीं उतर सकती."
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस भले ही 'जय बापू, जय भीम, जय मंडल, जय संविधान' जैसे नारे देकर दलितों को लुभाने की कोशिश करे, लेकिन बहुजन समाज इनकी सच्चाई जानता है और अब उनके बहकावे में आने वाला नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ अवसरवादी दलित नेता अपने स्वार्थ के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे बहुजन समाज को सावधान रहना चाहिए.
क्या है पूरा मामला?
कांग्रेस नेता उदित राज ने सोमवार को एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, "कृष्ण ने कहा था कि न्याय के लिए लड़ो, जरूरत पड़े तो अपने सगे-संबंधियों को भी मार दो. बसपा प्रमुख मायावती ने सामाजिक आंदोलन का गला घोंट दिया है, अब उनका गला घोंटने का वक्त आ गया है."
इस बयान के बाद बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक और मायावती के भतीजे आकाश आनंद भड़क उठे. उन्होंने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उदित राज जैसे नेता केवल अपने स्वार्थ के लिए दल बदलते रहते हैं और बहुजन समाज के उत्थान से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
यह भी पढ़ें : 'SC का फैसला आने तक कोई नियुक्ति न हो', राहुल नए चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का क्यों कर रहे विरोध?
आकाश आनंद की चेतावनी
आकाश आनंद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "आज लखनऊ में कांशीराम साहब के पुराने सहयोगी और कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस में घूमने वाले चमचे उदित राज ने हमारे मिशन पर ज्ञान देने की कोशिश की. यह शख्स अपने स्वार्थ के लिए राजनीतिक दलों में अवसर तलाशता रहता है. इसे बहुजन समाज की चिंता नहीं, बल्कि सांसद या विधायक बनने की चिंता है."
उन्होंने उदित राज के बयान को बहुजन समाज के लिए सीधी धमकी करार दिया और यूपी पुलिस से 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की मांग की. आकाश आनंद ने साफ कहा कि यदि पुलिस ने कदम नहीं उठाया, तो बहुजन युवा इसका जवाब देने के लिए तैयार हैं.
राजनीतिक तापमान बढ़ा
इस पूरे घटनाक्रम के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत और गर्म हो गई है. जहां एक ओर मायावती ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है, वहीं आकाश आनंद ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए चेतावनी दी है. अब देखना होगा कि यूपी पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और कांग्रेस इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देती है.
यह भी पढे़ं : 'बांग्लादेश को टेररिस्ट देश बना दिया, यूनुस खान को छोड़ूंगी नहीं', शेख हसानी का बड़ा हमला