अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- 'असम राज्य में कायम होने दी शांति'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को असम के गोलाघाट जिले के डेरगांव में नवीनीकरण के पहले चरण के तहत 'लचित बरफुकन पुलिस अकादमी' का उद्घाटन किया.

अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले-  'असम राज्य में कायम होने दी शांति'
Image Source: X

Amit Shah in Assam: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को असम के गोलाघाट जिले के डेरगांव में नवीनीकरण के पहले चरण के तहत 'लचित बरफुकन पुलिस अकादमी' का उद्घाटन किया. इस अवसर पर, उन्होंने अकादमी के अगले चरण की आधारशिला भी रखी. उद्घाटन के बाद, असम के डीजीपी हरमीत सिंह ने गृह मंत्री को अकादमी के अन्य केन्द्रों के बारे में जानकारी दी. इसके बाद, अमित शाह ने भवन का दौरा भी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल समेत अन्य प्रमुख लोग भी मौजूद थे.

दो चरणों में होगा नवीनीकरण

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम और मिजोरम के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम को डेरगांव पहुंचे थे. अधिकारियों ने बताया कि 'लचित बरफुकन पुलिस अकादमी' का नवीनीकरण दो चरणों में किया जाएगा, जिसमें 1,024 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी. पहले चरण में 167.4 करोड़ रुपये की लागत से किए गए नवीनीकरण कार्य में पांच मंजिला भवन का कायाकल्प किया गया है. इसमें स्मार्ट कक्षाएं, वेपन स्टिमुलेटर, अनुसंधान प्रयोगशालाएं, प्रशासनिक कार्यालय, एक संग्रहालय और आधुनिक परेड ग्राउंड शामिल हैं.

आवासीय ढांचे का निर्माण भी प्रस्तावित

अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में एक संग्रहालय और आधुनिक परेड ग्राउंड का निर्माण किया गया है. दूसरे चरण में 425.48 करोड़ रुपये की लागत से अकादमी में आवासीय ढांचे का विकास किया जाएगा. इस परियोजना के तहत 240 परिवारों के लिए आवासीय क्वार्टर, 312 अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवास, तथा 2,640 प्रशिक्षुओं के लिए छात्रावास उपलब्ध कराए जाएंगे.

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना

उद्घाटन समारोह के दौरान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने असम में शांति कायम नहीं होने दी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में शांति बहाल हुई है. इसके अलावा, मोदी सरकार ने असम में बुनियादी ढांचे का विकास किया और युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित किया. अमित शाह ने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में असम में 10,000 से अधिक युवा हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं और राज्य में शांति लौट आई है.’’

असम के लिए पांच लाख करोड़ रुपये का निवेश

अमित शाह ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार असम में हाल ही में आयोजित व्यावसायिक सम्मेलन में प्रस्तावित पांच लाख करोड़ रुपये के निवेश के अलावा तीन लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं लाएगी.

अब पुलिस लोगों की मदद करती है

गृह मंत्री ने आगे कहा, ‘‘असम में पुलिस पहले आतंकवादियों से लड़ने के लिए थी, लेकिन अब यह लोगों की मदद के लिए है और इसके कारण पिछले तीन वर्षों में दोषसिद्धि दर पांच प्रतिशत से बढ़कर 25 प्रतिशत हो गई है. यह जल्द ही राष्ट्रीय औसत को पार कर जाएगी.’’

लक्षित उद्देश्य: पांच वर्षों में शीर्ष अकादमी बनना

अमित शाह ने यह भी कहा कि लचित बरफुकन पुलिस अकादमी अगले पांच वर्षों में भारत की शीर्ष अकादमी बन जाएगी. इसके लिए विभिन्न चरणों में कुल 1,050 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.