होली में मटन की मारामारी: दुकान पर लगी कई किमी तक की लंबी लाइन, लोग बोले- रंग छोड़ो, बिरयानी पकाओ!

Viral Video: एक वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है, जिसमें लोग होली के मौके पर मटन खरीदने के लिए घंटों लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं.

mutton on Holi long lines at the shop people said Leave the colours, cook biryani
होली में मटन की मारामारी | फोटोः Instagram

Viral Video: होली का त्योहार आते ही रंग, गुलाल, और मस्ती की बात तो सबके जेहन में आती है, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा वायरल हुआ कि लोग हैरान रह गए—मटन की दुकान पर लगी लंबी-चौड़ी लाइन! जी हां, एक वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है, जिसमें लोग होली के मौके पर मटन खरीदने के लिए घंटों लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं. यह नजारा इतना हैरतअंगेज है कि देखने वालों के होश उड़ गए और हंसी भी छूट गई. आखिर कौन सोच सकता है कि रंगों के त्योहार में लोग गुलाल कम, मटन ज्यादा ढूंढ रहे होंगे? चलिए, इस वायरल वीडियो की पूरी कहानी को मजेदार अंदाज में जानते हैं और देखते हैं कि सोशल मीडिया पर लोग इस पर क्या-क्या कह रहे हैं!  

वायरल वीडियो का सच

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक मटन की दुकान के बाहर लाइन ऐसी लगी है, जैसे कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म की टिकट बिक रही हो. सुबह से शाम तक लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे हैं—कोई बैग लिए, कोई टिफिन लिए, और कोई तो बस हाथ में पैसे थामे खड़ा है. वीडियो में दिख रहा है कि यह सीन होली के मौके का है, जब लोग त्योहार की तैयारियों में जुटे थे. लेकिन रंग-गुलाल और ठंडाई की जगह इनका मिशन था—मटन! वीडियो देखकर लगता है कि होली का असली रंग तो मटन की दुकान पर चढ़ा था!  

कहा जा रहा है कि यह नजारा किसी शहर के लोकल मीट मार्केट का है, जहां होली की छुट्टी के चलते लोग अपने घरों में शाही दावत की तैयारी कर रहे थे, लेकिन मटन की इतनी डिमांड होगी, शायद दुकानदार ने भी नहीं सोचा था. वीडियो में एक शख्स तो कैमरे की तरफ देखकर हंसते हुए कहता है, "भाई, होली है, मटन तो बनता है!" 

हंसी, ताने और ट्रोलिंग

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कोई इसे मजेदार बता रहा है, तो कोई इस भीड़ को देखकर हैरान है. एक यूजर ने लिखा, "होली में ठंडाई छोड़ो, मटन की लाइन में लगो—ये है नया ट्रेंड!" एक ने तो ट्रोल करते हुए कहा, "जिन्हें रंग खेलना था, वो मटन की लाइन में खड़े हैं—होली मुबारक!"

होली का मटन कनेक्शन

अब सवाल यह उठता है कि होली और मटन का क्या कनेक्शन है? दरअसल, भारत के कई हिस्सों में होली के मौके पर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ खास पकवान बनाते हैं, और मटन उनमें से एक पॉपुलर चॉइस है. शायद इसीलिए लोग त्योहार से पहले मटन स्टॉक करने की होड़ में लग गए. वीडियो में दिख रही भीड़ बताती है कि मटन न सिर्फ स्वाद का हिस्सा है, बल्कि त्योहार की खुशी को दोगुना करने का जरिया भी.

कुछ लोगों का मानना है कि होली की छुट्टी में दुकानें बंद होने वाली थीं, इसलिए सबने एक ही दिन मटन खरीदने की ठान ली. नतीजा? यह वायरल लाइन! एक यूजर ने मजाक में लिखा, "होली का रंग तो फीका पड़ गया, मटन का रंग चढ़ गया!" सच में, यह वीडियो होली के अलग ही रंग को सामने लाया है.  

इस वीडियो को देखकर हंसी तो आती है, लेकिन इसके पीछे एक सच भी छुपा है. लाइन में खड़े लोग सिर्फ मटन के दीवाने नहीं थे—उनमें से कई अपने परिवार के लिए त्योहार को खास बनाने की कोशिश में थे. कोई अपने बच्चों के लिए मटन बिरयानी का प्लान बना रहा था, तो कोई दोस्तों के साथ होली पार्टी की तैयारी में था. यह भीड़ सिर्फ मटन की लाइन नहीं, बल्कि प्यार और खुशी बांटने की कोशिश का सबूत थी.  

ये भी पढ़ेंः बलूचिस्तान में पाक सेना के काफिले पर बम से हमला, 24 घंटे में दूसरा अटैक; कई जवान घायल