प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के मशहूर पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत की है. इसी कड़ी में रविवार को उनका नया पॉडकॉस्ट आने वाला है. इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर साझा कर दी है.
वाकई शानदार रही बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि लेक्स फ्रिडमैन के साथ हुई बातचीत बेहद शानदार रही. उन्होंने बताया कि उनके साथ बातचीत में मेरे बचपन कीक यादों हिमालय में बिताए गए सालों और सार्वजनिक जीवन की यात्रा समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. पीएम ने कहा कि आप भी इसे दखें और इस बातचीत का हिस्सा बनें.
It was indeed a fascinating conversation with @lexfridman, covering diverse topics including reminiscing about my childhood, the years in the Himalayas and the journey in public life.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 15, 2025
Do tune in and be a part of this dialogue! https://t.co/QaJ04qi1TD
लेक्स फ्रिडमैन ने क्या कहा
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले लेक्स फ्रिडमैन ने भी इस पॉडकॉस्ट की जानकारी दी थी उन्होंने बताया था कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 3 घंटा लंबा पॉडकॉस्ट हुआ. यह जो उनके जीवन का सबसे पावरफुल बातचीत में से एक थी. उन्होंने बताया कि यह पॉडकॉस्ट कल यानी रविवार को लाइव होगा.
पहले भी कर चुके पॉडकास्ट
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं जब प्रधानमंत्री ने किसी पॉडकास्टर के साथ बातचीत की हो. इससे पहले भी उन्होंने जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ बातचीत की थी. इस बातचीत में उ्न्होंने कहा था कि वो देवना नहीं बल्कि मनुष्य हैं. इसलिए गलतियां उनसे भी हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन कभी भी बदइरादे से गलती नहीं करेंगे.
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इसे जारी किया था. बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने एक भाषण को याद करते हुए मोदी ने कहा कि तब उन्होंने कुछ प्रमुख बातें कही थी. उन्होंने कहा, 'मैंने कहा था कि मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखूंगा. मैं मेरे लिए कुछ नहीं करूंगा. मनुष्य हूं, गलती हो सकती है. बदइरादे से गलत नहीं करूंगा। मैंने इन्हें जीवन का मंत्र बनाया. गलतियां होती हैं. मैं भी मनुष्य हूं, देवता थोड़े ही हूं. मनुष्य हूं तो गलती हो सकती है, पर बदइरादे से गलत नहीं करूंगा.'