अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से हुई PM मोदी की लंबी बातचीत, कल जारी होगा एपिसोड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  अमेरिका के मशहूर पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत की है. इसी कड़ी में रविवार को उनका नया पॉडकॉस्ट आने वाला है. इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर साझा कर दी है. 

अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से हुई PM मोदी की लंबी बातचीत, कल जारी होगा एपिसोड
Image Source: Social Media X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  अमेरिका के मशहूर पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत की है. इसी कड़ी में रविवार को उनका नया पॉडकॉस्ट आने वाला है. इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर साझा कर दी है.  

वाकई शानदार रही बातचीत 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि लेक्स फ्रिडमैन के साथ हुई बातचीत बेहद शानदार रही. उन्होंने बताया कि उनके साथ बातचीत में मेरे बचपन कीक यादों हिमालय में बिताए गए सालों और सार्वजनिक जीवन की यात्रा समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. पीएम ने कहा कि आप भी इसे दखें और इस बातचीत का हिस्सा बनें. 


लेक्स फ्रिडमैन ने क्या कहा 

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले लेक्स फ्रिडमैन ने भी इस पॉडकॉस्ट की जानकारी दी थी उन्होंने बताया था कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 3 घंटा लंबा पॉडकॉस्ट हुआ. यह जो उनके जीवन का सबसे पावरफुल बातचीत में से एक थी. उन्होंने बताया कि यह पॉडकॉस्ट कल यानी रविवार को लाइव होगा. 

पहले भी कर चुके पॉडकास्ट 

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं जब प्रधानमंत्री ने किसी पॉडकास्टर के साथ बातचीत की हो. इससे पहले भी उन्होंने जेरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ के साथ बातचीत की थी. इस बातचीत में उ्न्होंने कहा था कि वो देवना नहीं बल्कि मनुष्य हैं. इसलिए गलतियां उनसे भी हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन कभी भी बदइरादे से गलती नहीं करेंगे.

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर इसे जारी किया था. बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने एक भाषण को याद करते हुए मोदी ने कहा कि तब उन्होंने कुछ प्रमुख बातें कही थी. उन्होंने कहा, 'मैंने कहा था कि मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखूंगा. मैं मेरे लिए कुछ नहीं करूंगा. मनुष्य हूं, गलती हो सकती है. बदइरादे से गलत नहीं करूंगा। मैंने इन्हें जीवन का मंत्र बनाया. गलतियां होती हैं. मैं भी मनुष्य हूं, देवता थोड़े ही हूं. मनुष्य हूं तो गलती हो सकती है, पर बदइरादे से गलत नहीं करूंगा.'