Kuwait Fire Tragedy, नई दिल्लीः कुवैत में हुए अग्नीकांड में 49 लोंगों की जान चली गई. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 41 भारतीय समेत 49 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है. साथ ही हर संभव मदद पहुचाने की बात भी कही है.
पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक
इस आगजनी को लेकर पीएम मोदी ने बुधवार को समीक्षा बैठक की. इस बैठक में हर पीड़ितों को संभव मदद मुहैया कराई जाने का ऐलान किया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि भी देने की बात कही है. इस घटना के बाद भारत सरकार की ओर से तत्काल कुवैत की सरकार से संपर्क किया गया और घायलों के शीघ्र इलाज को कहा गया.
कुवैत अग्निकांड पर PM ने की रिव्यू मीटिंग, दो-दो लाख रुपये मुआवजा राशि देने की घोषणा की
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 13, 2024
Watch : https://t.co/456WzaUdjS#Kuwait #Firetragedy #PMModi #Bharat24Digital@iPriyaSinha @palakprakash20 @RanjanaRawat21 @PreetiNegi_ @narendramodi @DrSJaishankar @BJP4India @PMOIndia pic.twitter.com/BTZCA90bUU
पीएम मोदी ने जताया दुख
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस हादसे का शिकार हुए पीड़ितों को लेकर पीएम ने दुख जताया. उन्होंने लिखा कि आज के दो शपथ ग्रहण समारोहों के बाद दिल्ली वापस आने पर, कुवैत में आग दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की, जहां भारतीय मूल के लोग प्रभावित हुए हैं. भारत सरकार इस भीषण आग त्रासदी से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
2 लाख रुपये मुआवजा राशी देने का किया ऐलान
भारत सरकार की तरफ से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक कुवैत अग्निकांड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक समीक्षा बैठक की जिसमें आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया गया है,
यह भी पढ़े: जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आज इटली के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी