PM Modi Italy Visit/ नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 समाप्त होने के बाद और तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी आज इटली दोरे के लिए रावाना होने वाले हैं. आपको बता दें कि इटली में पीएम जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जाने वाले हैं. वहीं लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी के नए कार्यकाल का यह पहला विदेशी दौरा है.
महत्वपूर्ण रोल अदा करेंगे पीएम
भारतीय राजदूत वाणी राव ने पीएम के इटली दौरे को लेकर कहा कि पीएम मोदी वैश्विक मंचर पर महत्वपूर्ण रोलअदा करने वाले हैं. एएनआई से बात करते हुए, दूत वाणी राव ने बताया कि पीएम मोदी भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान हुए कुछ प्रमुख मुद्दों पर भी यहां चर्चा करेंगे.
#BreakingNews | आज इटली के दौरे पर रवाना होंगे प्रधानमंत्री मोदी, G 7 समिट में होंगे शामिल
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 13, 2024
Watch : https://t.co/456WzaUdjS #PMModi #Italy #G7Summit #Bharat24Digital@narendramodi @BJP4India @PMOIndia @RanjanaRawat21 pic.twitter.com/9rSqd7uVm5
जी 7 शिखर सम्मेलन के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व संघर्ष एजेंडे में होंगे या नहीं, इस पर प्रकाश डालते हुए भारतीय राजदूत ने जोर देकर कहा कि चूंकि बैठक इन वैश्विक घटनाक्रमों के बीच होने जा रही है, इसलिए ये मुद्दे भी एजेंडे में होंगे. उन्होंने कहा कि इनमें से कई मुद्दों पर भारत की स्थिति सर्वविदित है और प्रधानमंत्री इन मुद्दों को संबोधित करने के तरीकों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे.
अमेरिका के राष्ट्रपति से मुलाकात
जी7 शिखर सम्मेलम में एम मोदी की मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से होने की संभावना जताई जा रही है.हालांकि, अभी दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक का कार्यक्रम तय नहीं है. इस संबंध में अमेरिका के राष्ट्रिय सुरक्षा सलाहकाप जेर सुलविन ने कहा कि जी-7 समिट में राष्ट्रपति बाइडन और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की एक-दूसरे से मुलाकात हो सकती है. मोदी की उपस्थिति की औपचारिक पुष्टि करना भारतीयों पर निर्भर है। हमें उम्मीद है कि दोनों नेताओं को एक-दूसरे से मिलने का अवसर मिलेगा
यह भी पढ़े: Swati Maliwal assault case: विभव कुमार ने नियमित जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया