पहली बार जम्मू कश्मीर के मतदाता दो झंडे नहीं, एक तिरंगे के नीचे मतदान करेंगे, जनसभा में बोले अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं. अमित शाह ने शनिवार को जम्मू के पलौरा में जनसभा की. विधानसभा चुनाव को लेकर शाह की यह पहली रैली है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पर जमकर हमला बोला.

    For the first time voters of Jammu and Kashmir will vote under one Tiranga and not two flags Amit Shah said in the public meeting
    पहली बार जम्मू कश्मीर के मतदाता दो झंडे नहीं, एक तिरंगे के नीचे मतदान करेंगे, जनसभा में बोले अमित शाह/Photo- X

    पलौरा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं. अमित शाह ने शनिवार को जम्मू के पलौरा में जनसभा की. विधानसभा चुनाव को लेकर शाह की यह पहली रैली है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पर जमकर हमला बोला.

    गृह मंत्री ने कहा, "ये संयोग ही है कि जम्मू कश्मीर में पहला चुनावी सम्मेलन गणेश चतुर्थी के दिन शुरू हो रहा है और हम सभी मानते हैं कि विघ्नहर्ता यात्राओं के सभी विघ्न का हरण करते हैं. मैं देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. आज जैन भाइयों का पर्युषण पर्व भी शुरू हो रहा है. मैं जैन भाइयों व सभी सभी देशवासियों को पर्युषण पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं."

    जम्मू कश्मीर का मतदाता दो झंडे नहीं, एक तिरंगे के नीचे वोट करेगा

    अमित शाह ने भाषण के दौरान कहा, "आने वाला चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव है. जब से देश आजाद हुआ, पहली बार, जम्मू कश्मीर का मतदाता दो झंडे नहीं, एक तिरंगे के नीचे अपना मतदान करेगा. पहली बार, दो संविधान नहीं, भारत के संविधान (जिसको बाबा साहेब अंबेडकर ने बनाया) के अंतर्गत मतदान होने जा रहा है. पहली बार, पूरे जम्मू कश्मीर सूबे में प्रधानमंत्री नहीं बैठ सकता, प्रधानमंत्री एक ही होता है, जिसे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की जनता चुन कर भेजती है और वो हमारे प्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं."

    उन्होंने कहा, "हमने घर-घर जाकर इनके (नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस) विभाजनकारी एजेंडे के प्रति लोगों को जागरूक किया है. मैंने एक प्रेस वार्ता कर नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस के विभाजनकारी एजेंडे को उजागर किया था.  लेकिन आज मैं आप सब के सामने आया हूं, क्योंकि मैं मीडिया से ज्यादा भरोसा आप पर करता हूं क्योंकि मैं भी आपकी जमात वाला हूं, मैं भी बूथ अध्यक्ष रहा हूं."

    370 हटने से 70 साल के बाद माताओं-बहनों को अधिकार मिला

    शाह ने कहा, "अनुच्छेद-370 हटने से 70 साल के बाद जम्मू कश्मीर की माताओं-बहनों को अधिकार मिला है. नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस पार्टी ये अधिकार छीनना चाहती है. ये अधिकार आप छीनने दोग? नेशनल कांफ्रेंस व कांग्रेस पार्टी पत्थरबाजी व आतंकवाद में लिप्त लोगों को जेल से छोड़ना चाहती है ताकि जम्मू, पुंछ, राजौरी जैसे क्षेत्र जहां शांति है, वहां फिर से आतंकवाद आए. क्या आप इन क्षत्रों में आतंकवाद को फिर से आने दोगे? नेशनल कांफेरेंस, कांग्रेस व पीडीपी वाले कहते हैं, हम पहले जैसी व्यवस्था लाएंगे. क्या आप इससे सहमत हो?"

    कोई भी ताकत ऑटोनॉमी की बात नहीं कर सकती- शाह

    उन्होंने कहा कि जिस ऑटोनॉमी की बात ने जम्मू कश्मीर को आग में झुलसाया, घाटी  में 40 हजार लोग मारे गए. ये कहते हैं, हम जम्मू कश्मीर को ऑटोनॉमी देंगे. मैं आज कह कर जाता हूं, कोई भी ताकत ऑटोनॉमी की बात नहीं कर सकती.

    जम्मू कश्मीर को स्टेट का दर्जा तो भारत सरकार देगी

    अमित शाह ने आगे कहा, "नेशनल कांफेरेंस व कांग्रेस पार्टी कहती है कि हम जम्मू कश्मीर को  स्टेट का दर्जा देंगे. मैं अब्दुल्ला साहब और राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि आप जम्मू कश्मीर को स्टेट का दर्जा कैसे वापस देंगे? जनता को मूर्ख बना रहे ​हो आप क्योंकि जम्मू कश्मीर को स्टेट का दर्जा तो सिर्फ भारत सरकार ही दे सकती है."

    मैंने खुद सदन में कहा है कि चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर को स्टेट का दर्जा देंगे. जो चीज हमने दे ही दी है, वो चीज आप (नेशनल कांफेरेंस व कांग्रेस) मांग रहे हैं. लोगों को मूर्ख बना रहे हैं.

    ये भी पढ़ें- MP: जबलपुर में ट्रेन हादसा, इंदौर से आने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे

    भारत