जबलपुर: एक अधिकारी ने कहा कि इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे शनिवार सुबह करीब 5:50 बजे मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.
ट्रेन इंदौर से आ रही थी और जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह की ओर जा रही थी. घटना प्लेटफार्म से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुई. पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने कहा, सभी यात्री सुरक्षित हैं क्योंकि ट्रेन धीमी गति से चल रही थी.
ट्रेन प्लेटफॉर्म से करीब 150 मीटर दूर पटरी से उतर गई
उन्होंने कहा, "ट्रेन इंदौर से आ रही थी. जब यह जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर जा रही थी, तो ट्रेन धीमी गति से चल रही थी और दो डिब्बे पटरी से उतर गए. सभी यात्री सुरक्षित हैं क्योंकि ट्रेन धीमी गति से थी. सभी लोग घर के लिए निकल चुके हैं. घटना सुबह करीब 5.50 बजे हुई. ट्रेन प्लेटफॉर्म से करीब 150 मीटर दूर पटरी से उतर गई."
हालांकि, ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां पटरी से उतर गईं थीं
इससे पहले 17 अगस्त को वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस की 22 बोगियां उत्तर प्रदेश के कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच एक ब्लॉक सेक्शन में पटरी से उतर गईं थीं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंजन ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया. तेज प्रहार के निशान देखे गए.
अधिकारियों ने बताया कि लोको से 16वें कोच के पास मिले साक्ष्यों को सुरक्षित कर लिया गया है. शुरुआती जांच के मुताबिक रेलवे ट्रैक में कोई फ्रैक्चर नहीं है. आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है. किसी भी यात्री या कर्मचारी के घायल होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें- J-K Election: BJP के घोषणापत्र में 25 वादे, बुजुर्ग महिलाओं के लिए 18000 रुपये, 5 लाख नौकरियां