Sanoj Mishra: इस हार महाकुंभ में कई श्रद्धालु पहुंचे कुछ का नाम हुआ तो कुछ का काम सफल हुआ. वहीं इस बीच एक लड़की मोनालीसा जिसने इस कुंभमेले से खूब सुर्खियां बटौरीं थी. उन्हें फिल्म ऑफर हुई. फिल्म में काम देने वाले डायरेक्टर थे सनोज मिश्रा. मोनालीसा के साथ लगे हाथ इनका भी खूब नाम हुआ था. लेकिन अब इनके खिलाफ पुलिस में रेप की शिकायत दर्ज कराई गई है. दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद नबी करीम थाना पुलिस ने रविवार को उन्हें यूपी के गाजियाबाद से पकड़ा है.
डायरेक्टर पर लगे ये आरोप
जानकारी के अनुसार डायरेक्टर पर झांसी में एक युवती को फिल्मों में काम दिलवाने की एवज में उसका शारीरिक शोषण किया. इतना ही नहीं तीन बार युवती का जबरन गर्भपात भी करवाया यहां तक की उसे धमकिया दी है. पीड़िता का आरोप है कि उसकी मुलाकात सनोज मिश्रा से 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम ऐप्लीकेशन के जरिए हुई थी.
झांसी में रहती थी पीड़िता
पीड़िता ने जानकारी दी कि जिस समय से हादसा हुआ उस समय वो झांसी में रहती थी. बातचीत हुई सनोज मिश्रा ने उसे 17 जून 2021 को रेलवे स्टेशन पर मुलाकात के लिए बुलाया. युवती ने डायरेक्टर से मिलने को इनकार किया था. लेकिन सनोज ने आत्महत्या की धमकी दी. किसी तरह अगले दिन धमकी देकर उसे मिलने के लिए बुलाया. पीड़िता का कहना है कि इसके बाद डायरेक्टर ने उसे नशीला पदार्थ खिलाया और उसका रेप किया. यहां तक उसने युवती की अश्लील तस्वीर और वीडियो बनाई उसे वायरल करने की भी धमकी दी.
झांसा देकर बनाए शारिरीक संबंध बनाए
बताया गया कि सनोज ने कई बार झांसा देकर कई जगहों पर बुलाया और उसका शारिरीक संबंध बनाए. फिल्मों में काम का लालच देकर वह उसे मुंबई ले गया, जहां दोनों लिव-इन में रहे. वहां भी शोषण और मारपीट जारी रही. वहीं पीड़िता का कहना है कि तीन बार उसका गर्भपात करवाया है. हालांकि फरवरी 2025 में सनोज ने उसे छोड़ दिया और धमकी दी कि यदि वो शिकायत करेगी तो फसकी तस्वीर और वीडियो वायरल कर देगा.
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
वहीं अब इस मामले में 6 मार्च 2024 को को 28 साल की पीड़िता की शिकायत पर थाना नबी करीम में बलात्कार, मारपीट, गर्भपात और धमकी की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई. पुलिस ने खुफिया जानकारी और तकनीकी निगरानी के आधार पर 45 वर्षीय सनोज मिश्रा को गिरफ्तार किया. वह शादीशुदा है और मुंबई में परिवार के साथ रहता है.