दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक महिला नक्सली मारी गई. सुरक्षाबलों ने नक्सली के शव के साथ इंसास राइफल, गोला-बारूद और अन्य आवश्यक सामग्री बरामद की है. फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
कैसे हुआ ऑपरेशन?
सोमवार सुबह सुरक्षाबलों की टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत गश्त पर निकली थी. करीब 9 बजे जवानों का सामना नक्सलियों से हुआ और दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. जवानों की जवाबी कार्रवाई में महिला नक्सली ढेर हो गई.
सुकमा में 17 नक्सलियों का खात्मा
इससे दो दिन पहले, सुकमा और दंतेवाड़ा की सीमा पर सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन में 17 नक्सलियों को मार गिराया था, जिनमें 11 महिलाएं शामिल थीं. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कई आधुनिक हथियार बरामद किए. मारे गए नक्सलियों में एसजेडसीएम (स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर) जगदीश उर्फ बुधरा भी था, जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था. बुधरा 2013 के झीरम घाटी हमले में शामिल था, जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता मारे गए थे.
गृहमंत्री अमित शाह की प्रतिक्रिया
इस अभियान पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि सुकमा में सुरक्षाबलों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया और बड़ी मात्रा में ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए. उन्होंने दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.
गृहमंत्री ने यह भी कहा कि हिंसा और हथियारों से कोई समाधान नहीं निकलता, बल्कि शांति और विकास ही सही रास्ता है. उन्होंने नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की.
बस्तर दौरे पर अमित शाह
अमित शाह 4 अप्रैल को दंतेवाड़ा पहुंचेंगे, जहां वे नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा करेंगे और सुरक्षाबलों व अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
इस कार्रवाई से नक्सल विरोधी अभियान को और मजबूती मिली है और सुरक्षाबलों की स्थिति और सुदृढ़ हुई है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की निजी सचिव बनीं निधि तिवारी, बनारस से है खास नाता